मोहम्मद रिजवान ने शॉट खेलने के बाद बल्ले से गिराईं बेल्स फिर भी अंपायर ने नहीं दिया हिट विकेट आउट, जानिए क्यों

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय मोहम्मद रिजवान ने गेंद खेलने के बाद बल्ले से गिल्लियां बिखरी लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

mohammad rizwan

Story Highlights:

मोहम्मद रिजवान के खिलाफ हिट विकेट की अपील साउथ अफ्रीकी कीपर ने की.

दोनों मैदानी अंपायर्स ने हिट विकेट की अपील फौरन ठुकरा दी और रिजवान नाबाद रहे.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी मिनटों में विवाद हो गया. पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दिन की आखिरी गेंद खेलने के फौरन बाद बेल्स को बल्ले से गिरा दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वरेन ने हिट विकेट के लिए अपील की लेकिन मैदानी अंपायर्स ने इसे ठुकरा दिया और पाकिस्तान बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. हालांकि इस फैसले पर सवाल उठे. 

हार्दिक पंड्या इस सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी! आई फिटनेस अपडेट

रिजवान ने केशव महाराज की ओर से फेंकी गई दिन की आखिरी गेंद को कवर्स की दिखा में खेला. इस पर रन नहीं आने वाला था. रिजवाव ने शॉट खेलने के फौरन बाद जानबूझकर मिडिल स्टंप पर बल्ला लगाया और गिल्लियां गिरा दी. जैसे ही उन्होंने ऐसा किया तो साउथ अफ्रीकी कीपर ने फौरन अपील की. उन्हें लगा कि रिजवान हिट विकेट हो गए. तब तक अंपायर्स ने स्टंप्स का ऐलान भी नहीं किया था और जिस फील्डर ने गेंद को रोका था उसने भी गेंद को वापस कीपर की तरफ नहीं फेंका. ऐसे में गेंद भी डेड नहीं हुई थी. 

साउथ अफ्रीकी कीपर ने रिजवान के खिलाफ की अपील

 

साउथ अफ्रीकी कीपर की अपील पर बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर शरफुद्दौला ने फौरन फैसला दिया और हिट विकेट की अपील ठुकरा दी. स्क्वेयर लेग पर खड़े क्रिस ब्राउन ने भी ऐसा ही किया. समझा जाता है कि अंपायर्स ने आउट नहीं देने के फैसले को साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को नहीं समझाया. उन्होंने नहीं बताया कि रिजवान क्यों नॉट आउट थे. 

मोहम्मद रिजवान को क्यों दिया गया नॉट आउट

 

खेल के नियमों के अनुसार रिजवान नॉट आउट थे और अंपायर्स का फैसला सही था. धारा 35.1 के अनुसार, एक बल्लेबाज तभी हिट विकेट दिया जा सकता है जब गेंदबाज अपनी बॉलिंग के एक्शन में हो. नियम कहता है

गेंद को खेलने की तैयारी या खेल रहे हो,
गेंद को खेलने या खेलकर रन दौड़ने के दौरान
अगर गेंद को खेलने की कोशिश नहीं की गई लेकिन पहला रन दौड़ रहे हों
विकेट बचाने के लिए जानबूझकर दोबारा से शॉट खेला गया है तब हिट विकेट होता है.

रिजवान ने जब बेल्स गिराई तब वह ऊपर बताए गए नियम के अनुसार कुछ नहीं कर रहे थे. यह भी साफ नहीं था कि साउथ अफ्रीकी टीम अपील को लेकर कितना गंभीर थी. जब अंपायर्स ने नॉट आउट कहा तो मेहमान खिलाड़ी नाराज नहीं दिखे.

कब और कौन हटा सकता है बेल्स

 

आमतौर पर दिन का खेल समाप्त होने या किसी सेशन की समाप्ति पर अंपायर्स बेल्स हटाते हैं. कुछ मौकों पर बल्लेबाज भी ऐसा करते हैं लेकिन वे अंपायर्स के स्टंप्स कहने या गेंद को डेड करार देने के बाद करते हैं. लेकिन पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ था. 

IPL 2026: इशान के लिए इन टीमों में होड़, जानिए क्यों ऑक्शन से पहले दे रही ऑफर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share