Duleep Trophy:  श्रेयस अय्यर को वेस्‍ट जोन टीम का क्‍यों नहीं बनाया गया कप्‍तान? सामने आई पर्दे के पीछे की कहानी

वेस्‍ट जोन टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स को चुना गया हैं, मगर टीम की कप्‍तान शार्दुल ठाकुर को दी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्‍ट जोन टीम का ऐलान.

शार्दुल ठाकुर को वेस्‍ट जोन टीम की मिली कप्‍तानी.

शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्‍ट जोन टीम की कप्‍तानी करेंगे. जोनल सेलेक्‍शन कमिटी ने शुक्रवार को श्रेयस अय्यर, यशस्‍वी जायसवाल जैसे स्‍टार्स प्‍लेयर्स से सजी टीम का कप्‍तान नियुक्‍त करने का फैसला लिया. जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े खिलाड़ी भी टीम में हैं, मगर चयन समिति ने मुंबई के गेंदबाजी ऑलराउंडर ठाकुर को टीम की कमान सौंपने के लिए तवज्‍जो दी.

IND vs ENG: टीम इंडिया 26 मिनट और 34 गेंदों में सिमटी, 224 रन पर हुई ऑलआउट, गस एटकिंसन ने लिया फाइफर

अय्यर के टीम में रहते ठाकुर को कप्‍तान बनाने जाने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी. अय्यर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन सेलेक्‍टर्स ने एक नए कप्तान की नियुक्ति का फैसला किया. अय्यर को फर्स्‍ट क्‍लास टूर्नामेंट के लिए वेस्‍ट जोन टीम का कप्तान ना बनाए जाने के पीछे एक बड़ी वजह है.

क्‍यों कप्‍तान नहीं बने अय्यर? 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चयनकर्ताओं को लगता है कि अय्यर टी20 में वापसी करेंगे और एशिया कप टीम में जगह बना सकते है. यही कारण है कि उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगी. वेस्ट जोन की टीम 4 से 7 सितंबर तक सीधे सेमीफाइनल खेलेगी. ऐसे में अगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाते हैं तो वह

वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे. दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ सालों से मुंबई रणजी टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं. पिछले दो सीजन में जहां मुंबई को निचले क्रम के रनों से जूझना पड़ा है. ठाकुर ने तनुश कोटियन और शम्स मुलानी के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई है.

दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्‍ट जोन की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

ZIM vs NZ: 3 दिन में 9 विकेट से जीता न्यूजीलैंड, मैट हेनरी के तूफान के आगे जिम्बाब्वे ने किया सरेंडर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share