जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला था और टीम इंडिया बाहर हो गई. भारतीय टीम 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जहां अंत में टीम ने स्कोर को बराबरी पर ला दिया. इससे दोनों टीमों को सुपर ओवर में जाना पड़ा. लेकिन टीम इंडिया सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई. बांग्लादेश को 1 रन का लक्ष्य मिला और भारतीय गेंदबाज सुयश शर्मा ने वाइड बॉल फेंक टीम को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीकी टीम में आया 150 की रफ्तार वाला खूंखार गेंदबाज, गंभीर की बढ़ी टेंशन!
हार के बाद टीम पर उठे सवाल
बता दें कि इस हार के बाद अब फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि जब आपके पास वैभव सूर्यवंशी थे तब आपने बैटिंग में किसी और बैटर को क्यों भेजा. सूर्यवंशी इस मैच में पहले ही 15 गेंदों पर 38 रन ठोक चुके थे. ऐसे में मैनेजमेंट ने कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह पर भरोसा जताया. इसके बाद आशुतोष शर्मा को भेजा गया. बांग्लादेश के पेसर रिपन मंडल ने बैक टू बैक गेंदों पर विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया.
मैच के बाद जितेश का बयान
हार के बाद टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने कहा कि, वैभव और प्रियांश पावरप्ले के मास्टर हैं और डेथ में मैं. आशु और रमन भी बॉल को मार सकते हैं. ऐसे में ये टीम का फैसला था. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में सूर्यवंशी हताश नजर आ रहे हैं.
मैच की बात करें तो सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर 38 रन ठोके. प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 44 रन बना टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर तीन ओवरों में स्कोर को 50 के पार कर दिया. इसके बाद जितेश ने 33 और नेहल वढेरा ने 32 रन ठोके. फाइनल ओवरों में टीम इंडिया ज्यादा रन नहीं बना पाई. बांग्लादेश की ओर से जिस बैटर की पारी अंत में मैच पलटने वाली साबित हुई वो मेहरब हसन थे. इस खिलाड़ी ने 18 गेंदों पर 48 रन ठोके. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 2 ओवरों में 48 रन दिए जो अंत में भारत पर भारी पड़े.
पर्थ में 7 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में आउट करने का खोल राज
ADVERTISEMENT










