क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे? गौतम गंभीर के जवाब ने कर दिया सबकुछ साफ

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि, वो जब तक खेलते रहेंगे तब तक टीम में रहेंगे. मेरा कोई फेवरेट नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक दूसरे संग बात करते विराट कोहली, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

गौतम गंभीर ने रोहित- कोहली पर बड़ा बयान दिया है

गंभीर ने कहा कि वो जब तक परफॉर्म करेंगे टीम में रहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चुप्पी तोड़ी है. गौतम गंभीर ने साफ कह दिया कि दोनों का कद नहीं बल्कि उनका प्रदर्शन ये तय करेगा कि वो भविष्य में टीम में रहेंगे या नहीं. गंभीर ने कहा कि, जब तक वो प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक वो टीम के भीतर रहेंगे. प्रदर्शन से ही उन्हें चुना जाएगा. कोई भी कोच, सेलेक्टर और बीसीसीआई ये नहीं तय कर सकता कि उन्हें कब तक खेलना है. 

'पाकिस्तान से ICC इवेंट में खेलना भी बंद करो', गौतम गंभीर ने पहलगाम हमले के बाद कह दी खरी-खरी बात

जब तक खेलेंगे टीम में रहेंगे: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर से जब दोनों के फेयरवेल को लेकर पूछा गया तो इसे भी गंभीर ने इनकार कर दिया और कहा कि हाई परफॉर्मेंस वातावरण में भावुक सेंडऑफ की कोई जगह नहीं है. कोई भी खिलाड़ी फेयरवेल के लिए नहीं खेलता है. सबसे बड़ा फेयरवेल देश के लिए ट्रॉफी जीतना है. और यही मायने रखता है. 

एबीपी इंडिया एट 2047 समिट में बात करते हुए हेड कोच ने कहा कि, उनका काम फेवरेट खिलाड़ियों को चुनना नहीं है. वहीं ये कोच का काम नहीं है कि वो टीम को चुनें. ये सेलेक्टर्स का काम है. मेरा काम उनको तैयार करना है जो टीम के लिए धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. 

गंभीर ने यहां मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि, अगर दिल्ली के दो लड़के मस्ती कर रहे हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं. अगर दिक्कत है तो मैं बीसीसीआई से कह दूंगा कि वो ये सब पोस्ट न करें. 

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, मैं विजेता बनना चाहता हूं. कोई भी हारना नहीं चाहता. मैं इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहता. 

रोहित के साथ कोई मनमुटाव नहीं

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, दो महीने पहले एक और कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर एक साथ कब्जा किया. और अब आप दोनों के रिश्तें की बात कर रहे हैं. मैं उसकी एक व्यक्ति के तौर पर इज्जत करता हूं. उन्होंने जो भारत के लिए किया है वो कमाल है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share