विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले मैचों पर संकट, फाइनल और सेमीफाइनल समेत पांच मैचों की है मेजबानी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्‍न में एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम

Story Highlights:

भारत विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का मेजबान है.

30 सितंबर से दो नवंबर के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट.

भारत इस साल आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेगा. 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ महीने पहले घोषित हो चुका था. उस समय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को सेमीफाइनल समेत चार मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी और पाकिस्तान के क्वालीफाई ना कर पाने पर दो नवंबर को फाइनल भी इसी स्टेडियम में होना है, लेकिन अब खबर है कि वनडे विश्व कप के मैच बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किए जा सकते हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्‍लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्‍पेंड

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में महिला वनडे विश्व कप 2025 के मैचों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को 50 ओवर के वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी के लिए राज्य सरकार से अभी तक अनुमति नहीं मिली है.रिपोर्ट में कहा गया है-

जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्‍न में एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर मची भगदड़ के कारण यह अनिश्चितता हुई. उस भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह मामला अदालत में चला गया है और राज्य सरकार ने अभी तक मैचों की अनुमति नहीं दी है. केएससीए ने महाराजा कप टी20 टूर्नामेंट को शहर से मैसूर स्थानांतरित कर दिया है और महिला विश्व कप के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

क्रिकबज के अनुसार केएससीए के एक अधिकारी का कहना है- 

हमने राज्य सरकार को लेटर लिखा है और जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अगर यही नीति होती, तो वे मैसूर में महाराजा कप की अनुमति नहीं देते. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा-

इसके लिए अभी कुछ और समय है और हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं.

आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के शेड्यूल के अनुसार बेंगलुरु 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच, 4 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच, 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी लीग चरण का मैच और 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच आयोजित करेगा.

बेंगलुरु को फाइनल की भी मेजबानी

इसके अलावा अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो फिर इसका फाइनल मुकाबला भी 2 नवंबर को बेंगलुरु में होगा. पाकिस्‍तान के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में खिताबी मुकाबला भारत से बाहर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम वनडे विश्व कप के अन्य चार स्थल हैं.

ऋषभ पंत को ओवल टेस्‍ट में रिप्‍लेस करने वारले ध्रुव जरेल बने कप्‍तान, RCB को आईपीएल जिताने वाले पाटीदार को मिली उपकप्‍तानी, कुलदीप और दीपक चाहर की भी वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share