भूटान की गेंदबाज सोनम येशी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वह पहली गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टी20 मुकाबले में आठ विकेट लेने का कमाल किया है. बाएं हाथ की स्पिनर सोनम ने 26 दिसंबर को म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान यह करिश्मा किया. उन्होंने चार ओवर में एक मेडन के साथ सात रन देकर आठ बल्लेबाज आउट किए. यह कमाल घरेलू या इंटरनेशनल टी20 मैच में कभी नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
इस भारतीय ने 2 साल से नहीं खेला वनडे मैच, न्यूजीलैंड सीरीज से भी रहेगा बाहर
22 साल की सोनम के आठ विकेट के दम पर भूटान ने गेलेफू में खेले गए मैच में म्यांमार को 45 रन पर ढेर कर दिया. उसे 82 रन से जीत मिली. भूटान ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया था. सोनम के कमाल के चलते म्यांमार ने आखिरी छह विकेट तो सात रन में गंवा दिए. इस टीम के पहले छह विकेट सोनम ने ही लिए थे. आनंद मोंगर ने जब म्यांमार का सातवां विकेट गिराया तब सोनम का सिलसिला टूटा. मोंगर ने तीन रन देकर दो शिकार किए.
सोनम ने 2022 में किया था डेब्यू
सोनम ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. पहले ही मैच में उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे. अभी तक वह 34 मैच खेल चुकी हैं जिनमें 37 विकेट उनके नाम है. म्यांमार के खिलाफ वर्तमान सीरीज में चार मैच के बाद 12 विकेट वह ले चुकी है.
T20I क्रिकेट में 6 बार लिए जा चुके हैं 7-7 विकेट
टी20 इंटरनेशनल में अभी तक पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में कुल छह बार सात-सात विकेट लेने का कमाल हुआ है. पुरुष टी20 में मलेशिया के सिजरुल इदरुस ने 2023 में चीन के खिलाफ आठ रन पर सात और बहरीन के अली दाऊद ने भूटान के खिलाफ साल 2025 में 18 पर सात विकेट लिए थे. महिलाओं में इंडोनेशिया की रोहमालिया ने 0 पर सात, नेदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरडाइक ने तीन पर सात, अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स ने तीन पर सात और साइप्रस की सामंथी दुनुकेडेनिया ने 15 पर सात विकेट लिए हैं.
घरेलू टी20 में भी 7 विकेट लेने की 6 घटनाएं
वहीं घरेलू लेवल पर टी20 क्रिकेट में कुल छह बार सात विकेट लेने का कमाल हुआ है. इनमें से दो बार पुरुष व चार बार महिला क्रिकेट में हुआ. पुरुषों में लेस्टरशर के कॉलिन एकरमैन ने 2019 में 18 पर सात और दरबार राजशाही के लिए खेलते हुए तस्किन अहमद ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 19 पर सात विकेट लिए थे.
T20 World Cup 2026 से पहले 6 बड़ी टीमों के 12 धुरंधरों का खेलना मुश्किल
ADVERTISEMENT










