भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पांच टेस्ट की सीरीज में उलझी हुई है. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को उसने जीतकर इतिहास रचा. इस सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट जगत में एक नौजवान रईस क्रिकेटर की काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से इस बारे में बात हो रही है. यह क्रिकेटर भारत का सबसे अमीर खिलाड़ी है और पांच साल से कोई क्रिकेट नहीं खेला है. इसका नाम है आर्यमन बिड़ला. वे देश के मशहूर और सफल कारोबारी घराने बिड़ला ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं. कुमार मंगलम बिड़ला उनके पिता हैं. आर्यमन रणजी ट्रॉफी के साथ ही आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं. वे अभी पिता के साथ मिलकर 8.50 लाख रुपये से ऊपर के मार्केट कैप वाले ग्रुप का कामकाज संभालते हैं. इससे वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बनते हैं.
ADVERTISEMENT
27 साल के आर्यमान का जन्म मुंबई में हुआ लेकिन वे घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेले. यहां सबसे रीवा में जिला स्तरीय टीम का हिस्सा बने और फिर मध्य प्रदेश टीम में दाखिल हुए. 2017 में ओडिशा के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने रणजी डेब्यू किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने नौ मैच खेले जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी से 414 रन बनाए. उनका इकलौता फर्स्ट क्लास शतक बंगाल के खिलाफ आया था.
आर्यमन बिड़ला कब बने आईपीएल का हिस्सा
मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने चार लिस्ट ए मैच भी खेले जिनमें 36 रन बनाए. उन्होंने कोई टी20 मुकाबला सीनियर लेवल पर नहीं खेला. लेकिन आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था. 2018 के ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में लिया था. वे दो सीजन तक इस टीम के साथ रहे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला.
आर्यमन बिड़ला ने क्यों छोड़ा क्रिकेट
आर्यमन ने दिसंबर 2019 में क्रिकेट से दूरी बना ली. उन्होंने अनिश्चित समय के लिए इस खेल से अवकाश ले लिया. उन्होंने यह कदम मानसिक स्वास्थ्य की दिक्कतों के चलते उठाया था. तब से वे दोबारा खेलने नहीं उतरे हैं. इस बात को आज पांच साल हो चुके हैं. दो साल पहले यानी 2023 में आर्यमन घरेलू कारोबार से जुड़ गए. वे आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के डायरेक्टर बनाए गए.
आर्यमन बिड़ला की नेटवर्थ कितनी है?
इसके अलावा वे आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी डायरेक्टर हैं. उन्हें आदित्य बिड़ला ग्रुप का अगला वारिस माना जा रहा है. हालांकि उनकी नेटवर्थ कितनी है इसका सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं है लेकिन इसके 70 हजार करोड़ रुपये के आसपास होने के कयास लगाए जा रहे हैं. अगर यह आंकड़ा सही है तब यह सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार क्रिकेटर से कई गुना ज्यादा है.