WPL के इतिहास की सबसे धुरंधर टीम, जानें किसने बनाया सबसे विशाल टोटल

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 से अब तक बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई है, जहां कई बार बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. WPL 2025 से पहले जानिए टूर्नामेंट के इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े टीम टोटल.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Marizanne Kapp of Delhi Capitals

एक मैच में बैटिंग के दौरान मारिजान कैप

Story Highlights:

WPL की शुरुआत 2023 सीजन से हुई

यूपी वॉरियर्स का 225 रन WPL का सबसे बड़ा टोटल

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. डब्ल्यूपीएल की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से अब तक खेले गए तीन सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. इसके चलते कई मुकाबलों में बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि डब्ल्यूपीएल के इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े टोटल कौन-से हैं और किन टीमों ने ये विशाल स्कोर खड़े किए हैं.

यूपी वॉरियर्स ने बनाया सबसे बड़ा टोटल

यूपी वॉरियर्स की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल बनाया है. यूपी की टीम ने 2025 सीजन में आरसीबी महिला टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गईं. जवाब में आरसीबी की टीम ने 213 रन बनाए, लेकिन उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी का यह स्कोर टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा टोटल भी है.

दूसरे नंबर पर दिल्ली

यूपी वॉरियर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा टोटल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम दर्ज है. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 2023 सीजन में 2 विकेट पर 223 रन बनाए, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

मुंबई भी पीछे नहीं

चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम का नाम आता है. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने भी 41 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत मुंबई ने 2025 सीजन में 213 रन बनाए और गुजरात को 47 रन से हराया. यह स्कोर टूर्नामेंट का चौथा सबसे बड़ा टोटल है.

दिल्ली का नाम दो बार शामिल

डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे बड़े टोटल बनाने वाली टीमों की सूची में दिल्ली कैपिटल्स का नाम दो बार शामिल है. 2023 सीजन में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मेग लैनिंग की 70 रन की पारी की मदद से दिल्ली ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए और 42 रन से जीत दर्ज की. यह स्कोर डब्ल्यूपीएल इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा टोटल है.

टीम स्कोर विपक्ष वर्ष
UP वॉरियर्स 225/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2025
दिल्ली कैपिटल्स 223/2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2023
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 213/10 UP वॉरियर्स 2025
मुंबई इंडियंस 213/4 गुजरात जायंट्स 2025
दिल्ली कैपिटल्स 211/4 UP वॉरियर्स 2023

ये भी पढ़ें :- 

शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह

IPL से मुस्तफिजुर हुए बाहर तो बांग्लादेश का भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share