यश दयाल ने विवादित मजहबी इंस्टाग्राम स्टोरी से पल्ला झाड़ा, कहा- मेरा अकाउंट हैक हुआ और मैं...

Yash Dayal Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Yash Dayal Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक समुदाय विशेष को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था. इसके कार्टून के सामने आने के बाद काफी बवाल मचा था. कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी आलोचना की थी. दयाल ने इसके लिए बाद में माफी मांगी और कार्टून हटा दिया गया. वे आईपीएल 2023 के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने के बाद सुर्खियों में आए थे.

 

गुजरात टाइटंस की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी बयान में दयाल ने दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल से छेड़छाड़ की गई है. इस बयान के मुताबिक दयाल ने कहा, ‘आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो ‘स्टोरी’ पोस्ट की गई. यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं. मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया. मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है.’

 

 

कैसा रहा है यश दयाल का करियर


26 साल के दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है. वह पिछले साल भारत ए के लिए भी खेल चुके है. वे 2018 से सीनियर लेवल पर खेल रहे हैं. वे 2022 में गुजरात के साथ आईपीएल जीते थे. तब उन्होंने अच्छी बॉलिंग से ध्यान खींचा था. तब उन्होंने नौ मैच में 9.25 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे और टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मगर आईपीएल 2023 उनके लिए अच्छा नहीं रहा. रिंकू सिंह के हाथों पिटाई खाने के बाद के मैचों में भी वे महंगे साबित हुए थे. इस सीजन उन्होंने पांच मैच में 11.78 की औसत से दो ही विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

'भारत ने ही हमें दुख दिया है', WTC Final से पहले पैट कमिंस को याद आए टीम इंडिया से मिले पुराने जख्म
History: जिस मैदान में होगा WTC Final वहां जून में कभी कोई टेस्ट नहीं खेला गया, 41 साल पहले जुलाई में भारत ने दुनिया को किया था हैरान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share