ईरानी कप के मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर विदर्भ ने जीत हासिल की. लेकिन इस मैच के दौरान रेस्ट ऑफ इंडिया के यश धुल और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम से खेलने वाले यश ठाकुर के बीच झगड़ा हो गया. ठाकुर की गेंद पर धुल ने शानदार शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर अथर्व ताइदे ने अद्भुत कैच लपका, लेकिन ठाकुर ने जोश मे जश्न मनाया तो उनकी यश धुल से लड़ाई हो गई और इसी घटना का वीडियो सामने आया.
ADVERTISEMENT
यश धुल और यश ठाकुर के बीच कैसे हुआ झगड़ा ?
दरअसल, विदर्भ की टीम को जीत के लिए अंतिम दिन आठ विकेट के दरकार थी. जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया को 331 रन चेज करने थे. इस दौरान पारी के 63वें ओवर मे यश ठाकुर जब गेंदबाजी करने आए तो धुल ने ऑफ स्टम्प की तरफ हवा मे बेहतरीन शॉट खेला. इस पर बाउंड्री लाइन में अथर्व ताइदे ने कैच लपका तो यश ठाकुर जोश मे यश धुल को कुछ कहते नजर आए. इस दौरान कमेंटेटर ने भी कहा कि मैदान में तनातनी तो है लेकिन खिलाड़ियों को मर्यादा मे रहना होगा.
विदर्भ ने कौन सी बार जीत ईरानी कप का खिताब ?
वहीं मैच की बात करें तो विदर्भ ने अंतिम दिन रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को दूसरी पारी में 267 रन पर समेटा. इसके चलते विदर्भ ने 93 रन से जीत दर्ज की और घरेलू क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. विदर्भ के लिए दूसरी पारी में चार विकेट हर्ष दुबे ने झटके और यश ठाकुर ने पहली पारी मे चार विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें :-
भारत को बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्टार बल्लेबाज बीमार
टीम इंडिया में सिर्फ एक ही खिलाड़ी परमानेंट, गंभीर के चहेते पर भड़क पूर्व खिलाड़ी
ADVERTISEMENT