यशस्वी जायसवाल पेट की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान गेस्ट्रोएंटराइटिस की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में उतरना था, मगर दोबारा पेट की समस्या होने से मैदान पर उनकी वापसी नहीं हो पाई. अब भारतीय टीम से बाहर चल रहे जायसवाल की हेल्थ पर बड़ी अपडेट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
T20 World Cup 2026 से पहले इटली का धमाका, 12वीं रैंक वाले आयरलैंड को धूल चटाई
स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि जायसवाल को आगे के जांच की सलाह दी गई है. वह कुछ दिन पहले डॉक्टर से मिले थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि उन्हें अगले दो सप्ताह तक दवाई लेती रहनी होगी. भारतीय बल्लेबाज जायसवाल को बुधवार से फिजिकल एक्टिविटी शुरू करने की सलाह दी गई है. उनका ट्रेनिंग और स्किल वर्क 28 जनवरी से शुरू हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि वह छह फरवरी तक रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए फिट हो जाएंगे.
दो दिन में दो किलो वजन घटा
पिछले साल दिसंबर में पुणे में राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद जब उन्हें गेस्ट्रोएंटराइटिस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनका वजन काफी घट गया था. दो दिन में उनका वजन दो किलो कम हो गया था. जायसवाल को उस दौरान इंट्रावेनस फ्लूड्स पर रखा गया था. उन्होंने कुछ दिन आराम दिया और फिर 30 दिसंबर को नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.
जवाब नहीं देने का दावा
जायसवाल को दिल्ली के खिलाफ मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी का दावा था कि जायसवाल चुन चुनकर मैच खेल रहे हैं और वजह टीम सेलेक्शन की मीटिंग से पहले अक्सर अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जवाब नहीं देते. अधिकारी का कहना था कि ग्रुप स्टेज मैचों के लिए जायसवाल की उपलब्ध्ता जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया था, मगर बल्लेबाज ने कोई जवाब नहीं दिया. यहां तक कि हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच के लिए चयन से पहले भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.
ADVERTISEMENT










