39 साल की उम्र में 46 गेंद में ठोका T20I शतक और कूटे 123 रन, उड़ाए 21 चौके-छक्के, टीम ने फिर भी किया रिटायर्ड आउट

ब्रेंडन टेलर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अफ्रीका क्वालिफायर में बोत्सवाना के खिलाफ 54 गेंद में 123 रन की विस्फोटक पारी खेली. यह उनका पहला T20I शतक रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

brendon taylor

Story Highlights:

जिम्बाब्वे ने बोत्सवाना के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट पर 259 रन बनाए.

ब्रेंडन टेलर ने 123 रन की पारी खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कलम की बराबरी की.

ब्रेंडन टेलर ने 39 साल 234 दिन की उम्र में T20I शतक लगाया.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने के लिए चल रहे अफ्रीका क्वालिफायर में जिम्बाब्वे ने बोत्सवाना के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट पर 259 का स्कोर बनाया. इस दौरान ब्रेंडन टेलर ने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया. उन्होंने 54 गेंद में 123 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके व पांच छक्के शामिल रहे. टेलर ने 46 गेंद में शतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्हें जिम्बाब्वे ने 18वें ओवर में रिटायर्ड आउट कर दिया.

Asia Cup Final से पहले पाकिस्तान फिर बिलबिलाया, अर्शदीप सिंह को लेकर ICC के सामने गिड़गिड़ाया

ब्रेंडन टेलर को शतक के बाद क्यों किया रिटायर्ड आउट

 

टेलर को रिटायर्ड आउट करने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि जिम्बाब्वे आखिरी दो ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन जुटा सके. टेलर के जाने के बाद आखिरी दो ओवर में जिम्बाब्वे ने 27 रन बनाए. इससे टीम 259 तक पहुंच गई. हालांकि टेलर भी 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे. जब वे रिटायर्ड आउट हुए तब उनकी स्ट्राइक रेट 227.77 की थी. जिम्बाब्वे की तरफ से उनसे ज्यादा स्ट्राइक रेट तासिंगा मुसिकावा की रही जिन्होंने चार गेंद में 11 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 275 की रही.

टेलर T20I शतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

 

टेलर ने 39 साल 234 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया. इससे वे इस फॉर्मेट में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज़ बल्लेबाज बने. वर्ल्ड रिकॉर्ड यूएई के मुस्सादिक अहमद के नाम है जिन्होंने 2017 में मलेशिया के खिलाफ 45 साल और 79 दिन की उम्र में सैकड़ा लगाया था. उनके बाद जिब्राल्टर के अविनाश पई का नाम है जिन्होंने 39 साल 272 दिन की उम्र में सैकड़ा लगाया था. हालांकि आईसीसी फुल मेंबर देशों के खिलाड़ी के रूप में टेलर सबसे उम्रदराज़ टी20 इंटरनेशनल शतकवीर हैं. उन्होंने हमवतन सिकंदर रजा के 38 साल 182 दिन की उम्र में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा.

T20I शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

खिलाड़ी देश खिलाफ स्कोर उम्र
मुस्सादिक अहमद यूएई मलेशिया 107 45 साल 79 दिन
अविनाश पई जिब्राल्टर बल्गारिया नाबाद 107 39 साल 272 दिन
ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे बोत्सवाना 123 39 साल 234 दिन
फहीम नजीर स्विट्जरलैंड चैक रिपब्लिक 113 39 साल 11 दिन
शहरयार बट बेल्जियम चैक रिपब्लिक नाबाद 125 38 साल 228 दिन

 

 

 

ब्रेंडन टेलर ने की मैक्कलम की बराबरी

 

ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऐसा सिकंदर रजा ने किया था. टेलर ने 123 रन की पारी के जरिए पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कीपर के रूप में सर्वोच्च स्कोर बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उनसे पहले 2012 में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 123 रन बनाए थे. ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

टेलर अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. बोत्सवाना के खिलाफ उनके अलावा ब्रायन बेनेट ने 33 गेंद में सात चौकों व चार छक्कों से 65 रन की पारी खेली.

Asia Cup 2025 Final से पहले पाकिस्तान की बेइज्जती, सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के साथ नहीं खिंचाई फोटो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share