174 रनों के चेज में सिर्फ 16 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिल गया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानिए क्यों

Super Smash: कैंटरबरी की किंग्स सुपर स्मैश के फाइनल में पहुंच गई. मैट हेनरी ने 6 गेंद पर 16 रन बनाए और 2 कैच लिए जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मैट हेनरी

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मैट हेनरी

Highlights:

Super Smash: कैंटरबरी की टीम फाइनल में पहुंच गई है

Matt Henry: 16 रन और 2 कैच लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

Matt Henry: कैंटरबरी की टीम सुपरस्मैश (Supersmash) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम ने वेलिंगटन को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे मैट हेनरी (Matt Henry) रहे जिन्होंने नाबाद 16 रन ठोके. इसके अलावा जैक फूल्क्स भी 11 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मिलकर आखिरी ओवर में 23 रन ठोके और अंत में टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. टीम को आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने थे. फूल्क्स ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया और कैंटरबरी किंग्स को चौथी बार फाइनल में पहुंचा दिया.

 

16 रन बनाने पर मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड

 

कैंटरबरी की टीम को पिछले तीन डिसाइडर्स में हार मिली है. इसमें दो में नॉर्दर्न ब्रेव और एक में फायरबर्ड्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. किंग्स ने आज तक डोमेस्टिक टी20 टाइटल नहीं जीता है. हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख सभी चौंक गए. वेलिंगटन की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 54 रन ठोके. जबकि जैक फूल्क्स ने 3 विकेट लिए. वहीं कैंटरबरी की तरफ से चैड बोवे ने 46, और कोल मैकोंचि ने 53 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद किसी को भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला. इस अवॉर्ड पर कब्जा मैट हेनरी ने किया जिन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए.

 

 

 

मैट हेनरी ने 6 गेंद पर 16 रन बनाए और 2 अहम कैच लिए जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. मैच की बात करें तो वेलिंगटन की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 173 रन बनाए. जबकि कैंटरबरी ने 20 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 177 रन बना डाले और जीत दर्ज कर ली. कैंटरबरी की तरफ से ओपनर चैड बोवे ने 46, कोल मैकॉन्चि ने 53 और मिचेल हे ने 38 रन बनाए. अंत में मैट हेनरी ने 6 गेंदों में कमाल कर वेलिंगटन की मेहतन पर पारी फेर दिया. वहीं वेलिंगटन की तरफ से कप्तान निक केली ने 33, मोहम्मद अब्बास ने 32 और माइकल ब्रेसवेल ने 54 रन की पारी खेली.

 

बता दें कि कैंटरबरी को अब फाइनल में 28 जनवरी को ऑकलैंड के खिलाफ टक्कर लेनी है. पाइंट्स टेबल में ऑकलैंड की टीम ने 10 मैचों में कुल 6 मैच जीते और उसे दो में हार मिली. टीम के कुल 28 पाइंट्स हैं. जबकि कैंटरबरी के 10 मैचों में 5 जीत हैं और टीम को 3 मुकाबलों में हार मिली है. टीम के कुल 24 पाइंट्स हैं. आखिरी पायदान पर नॉर्दर्न नाइट्स की टीम है जिसने 10 मैचों में 2 जीत और 7 हार हासिल की है. टीम के सिर्फ 10 पाइंट्स हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

NZ vs SA: न्यूजीलैंड की टीम में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज की वापसी, साउथ अफीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने किया इन 14 खिलाड़ियों का ऐलान

Sports News 26 जनवरी: ICC अवॉर्ड्स में विराट कोहली का धमाका तो पहले दिन छाए जायसवाल, बोपन्ना को पद्मश्री से लेकर जानें खेल की टॉप 10 ट्रेडिंग खबरें

U19 World Cup 2024: मुशीर खान का तूफानी शतक, फिर गेंदबाजों का कमाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share