NZ vs SA: न्यूजीलैंड की टीम में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने किया इन 14 खिलाड़ियों का ऐलान

NZ vs SA: न्यूजीलैंड की टीम में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने किया इन 14 खिलाड़ियों का ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Highlights:

Kane Williamson: केन विलियमसन को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में मौका मिला है

NZ vs SA: दोनों टीमों के बीच खेली जानी है दो मैचों की टेस्ट सीरीज

NZ vs SA: पूर्व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अफ्रीकी टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं जबकि टीम के कप्तान नील ब्रैंड हैं. न्यूजीलैंड की टीम में वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट बैटर केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो चुकी है. विलियमसन ने हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के 3 मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. विलियमसन को दूसरे टी20 मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हो गई थी.

 

टेस्ट टीम का ऐलान करने से पहले टीम के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा था कि विलियमसन की चोट उनती ज्यादा सीरियस नहीं है और वो पहले टेस्ट से पहले टीम के भीतर वापसी कर लेंगे. विलियमसन के अलावा दो और खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. इसमें टॉम ब्लंडेल और काइल जैमीसन का नाम शामिल है.

 

चर्चा में सीरीज


बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये सीरीज चर्चा में है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को SA20 में खिलाने का फैसला किया है. ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस कदम की आलोचना भी की है कि टेस्ट सीरीज के लिए एक कमजोर टीम को भेजना सही नहीं है और इससे आप क्रिकेट को खराब कर रहे हो. टेस्ट सीरीज को लेकर टीम के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि मेरे लिए किसी भी टेस्ट मैच का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. हमारे खिलाड़ी टेस्ट में बड़े नंबर के साथ शुरुआत करना चाहते हैं. हर फॉर्मेट में हमारी टीम कमाल कर रही है. लेकिन हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में मैं इस मौके के इंतजार में हूं.

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम


नील ब्रैंड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, एडवर्ड मूर, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिविर, डेन पीटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो.

 

न्यूजीलैंड की टीम:


टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्क (केवल दूसरा टेस्ट), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सैंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग.

 

शेड्यूल:


पहला टेस्ट- तौरंगा- 4 से 8 फरवरी
दूसरा टेस्ट- हैमिल्टन- 13 से 17 फरवरी

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'