India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा
मैच के दौरान शतक जड़ने के बाद सरफराज खान

Story Highlights:

India A vs England Lions : सरफराज खान के शतक से जीत के करीब इंडिया

India A vs England Lions : इंडिया-ए ने 341 रनों की लीड से इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

India A vs England Lions, Sarfaraz Khan Century : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने फिर से सेलेक्टर्स को बल्ले का दमखम दिखा डाला. सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में दूसरे चारदिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन 161 रनों की बेजोड़ पारी खेल डाली. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम पर जहां हार मंडराने लगी है. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-ए की टीम ने इंग्लैंड पर अब 341 रनों से शिकंजा कस डाला है.


इंडिया-ए ने बनाया 493 रनों का विशाल स्कोर 


इंग्लैंड लायंस को अहमदाबाद के मैदान में पहली पारी में 152 रन पर समेटने के बाद इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने दमदार पटलवार किया. इंडिया-ए के लिए पहले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 126 गेंदों पर 17 चौके से 105 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद नंबर-4 पर आने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला गरजा. सरफराज ने 160 गेंदों पर 18 चौके और 5 छक्के से 161 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जबकि उनके अलावा वाशिंग्टन सुंदर (57) और सौरभ कुमार (77) ने भी अहम योगदान दिया. जिससे इंडिया -ए ने पहली पारी में दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑलआउट होने के साथ 493 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 6 विकेट मैथ्यू पॉट ने चटकाए.  

इंडिया-ए के पास बड़ी जीत का मौका 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड को मुंह छिपाने पर किया मजबूर, अंग्रेजों को 246 पर समेटने के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 119 रन बना डाले

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'

IND vs ENG: विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के बीच मैदान छुए पैर, Live मैच में हुआ गजब का ड्रामा, Video