India vs England, Hyderabad Test, Day 1 Stumps : इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में जिस 'बैजबॉल' वाली अप्रोच को लेकर भारतीय मैदान (India vs England) में उतरी. वह भारतीय स्पिनरों आर. अश्विन (R. Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jdeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की तिकड़ी के आगे हैदराबाद के मैदान में धरी रह गई. अश्विन, जडेजा और अक्षर ने मिलकर इंग्लैंड के आठ विकेट चटकाए. जिससे इंग्लैंड की पहली पारी महज 246 रनों पर ही सिमट गई. उनके लिए कप्तान बेन स्टोक्स ही 70 रन की पारी खेलकर थोड़ा जवाब दे सके. लेकिन इंग्लैंड को समेटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (24 रन) और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड को 'बैजबॉल' वाले तेवर से ही करारा जवाब दिया. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंद में 76 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 119 रन बनाए और अपनी स्थिति को मजबूत रखा. हालांकि भारत अभी भी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 127 रनों से पीछे है. जायसवाल के साथ शुभमन गिल भी 14 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद बने रहे.
स्पिनरों का कमाल
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ खेलने वाली इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने बुमराह व सिराज के सामने नई गेंद से खुलकर शॉट्स लगाए. लेकिन जैसे ही स्पिनरों को रोहित शर्मा ने अटैक पर लगाया. इंग्लैंड के बल्लेबाज पवेलियन आते-जाते नजर आए.
5 रन पर इंग्लैंड के गिरे तीन विकेट
क्रॉली और डकेट के बीच ओपनिंग में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने जलवा दिखाया और डकेट को आउट करके इंग्लैंड को पहला झटका दे डाला. डकेट 39 गेंदों में 7 चौके से 35 रन बनाकर चलते बने. अश्विन के विकेट लेते ही जडेजा रंग में आए और उन्होंने ओली पोप (एक रन) को पिच पर समय ही नहीं बिताने दिया. जबकि अश्विन ने फिर से जैक क्रॉली (20) को आउट किया, जिससे इंग्लैंड के 60 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए थे. यानि देखा जाए तो स्पिनरों के आते ही 5 रन के भीतर तीन बल्लेबाज आउट हो गए.
यशस्वी का 'बैजबॉल' अवतार
इंग्लैंड को 246 रन पर समेटने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने खुलकर शॉट्स लगाए और 47 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से फिफ्टी पूरी कर डाली. हालांकि दूसरे छोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 27 गेंदों में तीन चौके से 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बन गए. जिससे रोहित और यशस्वी के बीच 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ. रोहित के बाद शुभमन गिल पहले दिन के अंत तक यशस्वी के साथ नाबाद टिके रहे. यशस्वी ने पहले दिन के अंत तक 70 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 76 रन जबकि गिल ने 43 गेंदों में एक चौके से 14 रन बनाकर अपने पैर जमाए रखे. इन दोनों की पारी से भारत ने पहले दिन के अंत तक 23 ओवरों में एक विकेट पर 119 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए एक मात्र विकेट स्पिनर जैक लीच ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-
U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भी मारी बाजी