IND vs ENG: जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले दिन ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

 IND vs ENG: जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले दिन ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट

Highlights:

Joe Root: रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नया इतिहास बना दिया है

WTC: रूट WTC में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में नया इतिहास बना दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रूट नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. ऐसे में अब ये बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गया है. रूट को ऐसा करने के लिए सिर्फ 13 रन की जरूरत थी और उन्होंने भारत के खिलाफ ये कमाल किया. रूट ने 21वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की.

 

सबसे आगे रूट

 

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 43 टेस्ट में इस बल्लेबाज ने 3797 रन बनाए हैं. वहीं इसके बाद उन्हीं के दोस्त स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने 43 टेस्ट में कुल 3338 रन बनाए हैं. WTC इतिहास में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के अलावा रूट अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने नंबर 1 पायदान से सचिन तेंदुलकर को हटा दिया.

 

 

 

तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

 

तेंदुलकर ने 32 टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 2535 रन बनाए थे. रूट को ऐसा करने के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे और उन्होंने दिन के पहले सेशन में ही ये कमाल कर दिया. एक समय रूट और बेयरस्टो क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल ने पहले जॉनी बेयरस्टो को 37 रन पर चलता किया और फिर जडेजा ने जो रूट को आउट कर दिया. जो रूट शॉर्ट खेलने के लिए चक्कर में कैच दे बैठे.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम मैदान पर 4 स्पिनर्स के साथ उतरी है. जबकि भारतीय टीम में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज हैं. विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं. ऐसे में टीम कीपर श्रीकर भरत और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे.
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्‍मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...

शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट