U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्‍तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज ने भी मारी बाजी

U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्‍तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज ने भी मारी बाजी
नेपाल के खिलाफ फिफ्टी का जश्‍न मनाते अजान ओवैस

Highlights:

U-19 World Cup में पाकिस्‍तान, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज की शानदार जीत

पाकिस्‍तान के लिए Azan Awais का कमाल

U-19 World Cup: पाकिस्‍तान ने अजान ओवैस (Azan Awais) की शानदार बैटिंग के दम पर अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (U-19 World Cup 2024) में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. ओवैस ने नेपाल के खिलाफ 82 गेंदों में नॉट आउट 63 रन ठोककर पाकिस्‍तान को 5 विकेट से जीत दिला दी.  वहीं दिन के अन्‍य मुकबाले में वेस्‍टइंडीज ने स्‍कॉटलैंड पर और श्रीलंका ने नामीबिया के खिलाफ अपनी जीत हासिल की. वेस्‍टइंडीज की जहां ये पहली जीत रही. वहीं श्रीलंका भी अपनी दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही.

 

पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते नेपाल की टीम 50 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हो गई. अराफत ने 23 रन पर तीन विकेट लिए.  बिपिन रावल ने नेपाल के लिए सबसे ज्‍यादा 39 रन बनाए. 198 रन के टारगेट के जवाब में उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने 47.4 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. ओवैस ने सबसे ज्‍सादा  63 रन ठोके. नेपाल के गेंदबाज आकाश चंद ने 34 रन पर तीन विकेट लिए.

 

वेस्‍टइंडीज VS स्‍कॉटलैंड

इससे पहले वेस्‍टइंडीज ने भी स्‍कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 205 रन बनाए.  जैमी डंक ने स्‍कॉटलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 57 रन बनाए. वहीं थोर्ने ने  46  रन पर 4 विकेट लिए. जवाब में 206 रन का टारगेट वेस्‍टइंडीज ने 35.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एंड्रयू ने 60 गेंदों में नॉटआउट 64 रन ठोके.

 

श्रीलंका VS नामीबिया

श्रीलंका ने नामीबिया पर 77 रन से जीत हासिल की. श्रीलंका की टीम 37.5 ओवर में 133 रन पर सिमट गई थी. जाचेओ वान वुरेन ने 23 रन पर चार विकेट लिए. जोहान्स डिविलियर्स ने 19 रन पर तीन विकेट लिए. 134 रन के टारगेट के जवाब में उतरी नामीबिया की टीम 27 ओवर में 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. विश्‍वा और रुविशान दोनों ने 33 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India A vs England Lions: रिंकू सिंह बुरी तरह फेल, लेकिन विराट के जोड़ीदार रहे ओपनर ने जड़ा शतक, भारत ने अंग्रेजों पर कसा शिकंजा

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...

शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात