सहवाग के साथ IPL खेल चुके गेंदबाज की तूफानी पारी, चौके- छक्के की बरसात कर 33 गेंद पर ठोक डाले 93 रन, टीम भी जीती

आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले डग ब्रेसवेल ने सुपरस्मैश में कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने 33 गेंद पर 93 रन ठोके टीम को 56 रन से जीत दिला दी.

Profile

SportsTak

डग ब्रेसवेल

डग ब्रेसवेल

Highlights:

सुपरस्मैश में सहवाग के साथी ने बवाल प्रदर्शन किया

डग ब्रेसवेल ने 33 गेंद पर 93 रन ठोके

पारी में बल्लेबाज ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए

दुनिया में अलग अलग जगहों पर टी20 लीग्स खेली जा रही हैं. ऐसे में हर खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ आईपीएल खेल चुके न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बल्लेबाजी में कहर बरपा दिया. न्यूजीलैंड में सुपरस्मैश खेला जा रहा है. इस लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंत में सेंट्रल की टीम ने जीत हासिल कर ली. सेंट्रल की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 206 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्दर्न की पूरी टीम सिर्फ 150 रन ही बना पाई और अंत में टीम को 56 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

ब्रेसवेल का धमाका


मैच के हीरो सहवाग के पुराने साथी डग ब्रेसवेल रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डग ब्रेसवेल ने मैदान पर अपने बल्ले से तूफान ला दिया. टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली और विल यंग- टॉम ब्रूस की जोड़ी 1 और 16 रन बनाकर चलती बनी. विकेटकीपर डेन क्लेवर ने जरूर 42 रन बनाए. लेकिन डग ब्रेसवेल की पारी चर्चा का विषय बनी. इस बल्लेबाज ने 33 गेंद पर 281.81 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब रही. ये बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहा.

 

आईपीएल खेल चुके हैं ब्रेसवेल


डग ब्रेसवेल साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल चुके हैं. हालांकि ब्रेसवेल ने सिर्फ एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने 3 विकेट और 12 रन बनाए हैं. ब्रेसवेल की उम्र 33 साल है और उस दौरान सहवाग भी दिल्ली की टीम से बल्लेबाजी किया करते थे.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न की टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. और केटीन क्लार्क और हेनरी कूपर 8 और 15 रन बनाकर चलते बने. टीम की तरफ से स्कॉट कुलेन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. निचले क्रम में नील वैगनर ने भी 34 रन ठोके. लेकिन अंत में टीम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच पाई. सेंट्रल की तरफ से जेडन लेनक्स ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 15 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें: 

'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO

'क्या कर रहा है यार', साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भड़की ये IPL फ्रेंचाइजी, भारतीय खिलाड़ी को आउट करने पर आया ट्वीट

SA vs IND: 'वो अनफिट हैं और ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी हैं', चोटिल टेम्बा बावुमा पर अफ्रीकी बल्लेबाज ने बोला हमला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share