भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का रोमांच जारी है. जिसमें अक्सर एक से बढ़कर एक खिलाड़ी गेंद या बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके सुर्ख़ियों में छा रहे हैं. इस कड़ी में जहां हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ा था. वहीं टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चलने वाले पृथ्वी शॉ ने बल्ले से फिर विस्फोटक पारी खेल डाली है. पृथ्वी ने अपने टी20 करियर का पहला शतक महज 46 गेंदों में ठोक डाला और इसके बाद भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए उन्होंने 61 गेंद में 13 चौके-9 छक्के से 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
ADVERTISEMENT
पृथ्वी और यशस्वी ने खोले गेंद के धागे
गौरतलब है कि सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई और असम के बीच राजकोट के मैदान में मैच खेला गया. जिसमें असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही. मुंबई को पहला झटका कुल 41 रन के स्कोर पर लगा. जब असम खान 7 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ ने गेंद के धागे खोल डाले. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. हालांकि तभी यशस्वी 30 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी.
46 गेंदों पर ठोका शतक
पृथ्वी ने सबसे पहले आतिशी बल्लेबाज करते हुए 46 गेंदों पर अपने टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया. इससे पहले उनका टी20 में 99 रन सर्वाधिक स्कोर था. हालांकि शतक पूरा करने के बाद पृथ्वी और नहीं रुके उन्होंने 61 गेंद में 13 चौके-9 छक्के से 134 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में पहले खेलते हुए असम के सामने तीन विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
18 फिफ्टी के बाद आया शतक
पृथ्वी शॉ इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले मैच में 11 अक्टूबर को मिजोरम के खिलाफ 34 गेंद में 9 चौके और एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी खेली थी. जो उनके टी20 करियर की 18वीं फिफ्टी थी. इसके बाद अब पृथ्वी ने अपने करियर का पहला शतक जमाया है.