भारतीय बल्लेबाज की नाक पर रहता है गुस्सा, करियर बर्बाद होने के बाद अब घरेलू मैच में KKR के खिलाड़ी से भिड़ा, VIDEO

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra) और बड़ौदा (Baroda) की टीमें आमने सामने थीं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra) और बड़ौदा (Baroda) की टीमें आमने सामने थीं. मुकाबला सही चल रहा था लेकिन तभी गुस्से की वजह से अपना क्रिकेट करियर बर्बाद कर चुके अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) यहां आईपीएल में केकेआर के लिए विकेटकीपिंग करने वाले शेल्डन जैक्सन से भिड़ गए. ये बल्लेबाज सीधे रायडू के पास गया क्योंकि बड़ौदा के कप्तान ने यहां जैक्सन पर ताना कसा था.

 

अंपायर आए बीच में
दोनों को आपस में भिड़ता देख यहां अंपायर भी आए और फिर दोनों को अलग किया गया. लेकिन इस बीच दोनों आपस में जुबानी जंग करते रहे. शेल्डन अपने क्रीज से चलकर रायडू के पास आए. कमेंटेटर के अनुसार दोनों के बीच ये लड़ाई इसलिए हुई क्योंकि रायडू ने सीधे जैक्सन पर ज्यादा समय लेने के लिए सवाल उठा दिया. दरअसल जैक्सन क्रीज पर आकर खुद को तैयार होने में काफी समय ले रहे थे और इसी बात पर रायडू भड़क गए.

 

 

 

बता दें कि इससे पहले बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन बनाए. मितेश पटेल यहां बड़ौदा की तरफ से टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 35 गेंद पर 60 रन बनाए. जबकि विष्णु सोलंकी ने 33 गेंद पर 51 रन बनाए. हालांकि रायडू को यहां जयदेव उनादकट ने गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया.

 

इससे पहले अगस्त के महीने में शेल्डन जैक्सन ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली थी जब उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में शामिल नहीं किया गया था. 35 साल के इस बल्लेबाज ने लिखा था कि, मुझे अपने सपनों पर यकीन करने का हक है. मैंने लगातार 3 सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे मेरे प्रदर्शन पर टीम में लिया जा सकता है न की उम्र के आधार पर. मैं एक अच्छा खिलाड़ी हूं. मैं 35 साल का हूं न कि 75 का.

 

बता दें कि अंबाती रायडू ने साल 2022 में आईपीएल में विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने लीग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share