सैयद मुश्ताक अली के दिल थाम देने वाले मुकाबले में विदर्भ ने दिल्ली को एक रन से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला दिल्ली और विदर्भ के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच का यह मुकाबला आखिरी ओवर के रोमांच तक गया जिसके बाद इस करो या मरो वाले मुकाबले में विदर्भ को एक रन से जीत मिली

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला दिल्ली और विदर्भ के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच का यह मुकाबला आखिरी ओवर के रोमांच तक गया जिसके बाद इस करो या मरो वाले मुकाबले में विदर्भ को एक रन से जीत मिली. विदर्भ के लिए अक्षय वाडकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 157 रन पहुंचाया था. जिसके बाद जवाब में दिल्ली की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई. 

विदर्भ के लिए अक्षय की कप्तानी पारी
टॉस जीतकर दिल्ली ने विदर्भ को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया और उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज़ अथर्व सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. लेकिन उसके बाद कप्तान अक्षय ने संजय रघुनाथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर कुल 60 रनों की साझेदारी करी. हालांकि जैसे ही कप्तान अक्षय का विकेट गिरा उसके बाद से विदर्भ के लिए कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम अंत में जाते-जाते 5 विकेट के नुकसान और सिर्फ 157 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में इशांत शर्मा ने शानदार फार्म दिखाया. इशांत शर्मा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शिखर धवन और हिम्मत सिंह ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. इस अहम मैच में शिखर धवन के बल्ले से 27 गेंदों में कुल 37 रन निकले. इसके बाद यश धुल ने 40 गेंदों में 39 की धीमी लेकिन कारगर पारी खेली. नीतीश राणा ने 10 रन बनाए जिसके बाद आयुष बडोनी (11), ललित यादव (17) और लक्ष्य थरेजा (04) तीनों ही यश ठाकुर का शिकार बने. विदर्भ के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी यश ठाकुर ने ही करी. उन्होने अपने 4 ओवरों के स्पैल के दौरान 29 रन देकर 4 अहम विकेट निकाले, इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 7.25 की रही. 

विदर्भ को मिला सेमीफाइनल का टिकट
विदर्भ ने इस जीत के साथ ही अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले पंजाब और कर्नाटक के बीच हुए पहले क्वार्टरफाइनल में शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर पंजाब ने भी कर्नाटक को नौ रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share