मुंबई (Mumbai) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी की बदौलत गुरूवार को यहां विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया. अब शनिवार को मुंबई का सामना फाइनल में हिमाचल प्रदेश से होगा. मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ (21 गेंद में 34 रन) और अय्यर ने सुनिश्चित किया कि टीम 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ले. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के 24 गेंद में नाबाद 46 रन की बदौलत विदर्भ ने सात विकेट पर 164 रन बनाये. अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के दौरे के लिये अभ्यास भी किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के जड़े. उनके अलावा सरफराज खान ने भी 19 गेंद में 27 रन बनाये.
ADVERTISEMENT
शिवम दूबे ने चार गेंद में दो चौके लगाकर खेल खत्म किया और 13 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ को हराते हुए ये सफलता हासिल की तो वहीं इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
श्रेयस ने खेली 73 रन की पारी
जीत के लिए मिले 165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने पहला विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के तौर पर गंवा दिया जिन्होंने 5 रन बनाए थे. रहाणे ने पृथ्वी शा के साथ पारी की शुरुआत की थी. इसके ठीक बार यशस्वी जयसवाल भी 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. फिर श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और तीसरे विकेट लिए पृथ्वी शा के साथ मिलकर 43 रन की साझेदरी की, लेकिन इसके बाद 21 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेलकर पृथ्वी शा आउट हो गए.
श्रेयस अय्यर ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन की बेहतरीन साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर ला दिया, लेकिन 44 गेंदों पर 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. वहीं सरफराज खान ने भी 19 गेंदों पर एक छक्का व 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और आउट हो गए. इसके बाद शिवम दूबे ने नाबाद 13 रन जबकि शम्स मुलानी ने नाबाद एक रन की पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी.
हिमाचल के खिलाफ फाइनल
सुमीत वर्मा के अर्धशतक को ऋषि धवन के तीन विकेट ने हिमाचल प्रदेश को पंजाब पर 13 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में पहुंच चुकी है.