अर्जुन तेंदुलकर का धमाल, पहले ठोके 47 रन फिर गेंद से किया कमाल, लेकिन अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर चिराग ने छीनी जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 47 रनों की दमदार पारी खेली.

Profile

SportsTak

अर्जुन तेंदुलकर (फोटो क्रेडिट - गूगल इमेज)

अर्जुन तेंदुलकर (फोटो क्रेडिट - गूगल इमेज)

Highlights:

सौराष्ट्र ने गोवा को हरायाअर्जुन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले से किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारत में जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों टी20 की घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जारी है. जिसमें भारतीय युवा सितारे गेंद और बल्ले से धमाल मचाकर सभी को आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंद और बल्ले से कमाल कर डाला. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

 

अर्जुन ने जड़े तीन छक्के 


जयदेव उनादकट की टीम सौराष्ट्र और गोवा के बीच ग्रुप सी का मुकाबला रांची में खेला गया. जिसमें दर्शन मिसाल की कप्तानी वाली गोवा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 47 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली. जबकि 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 45 रन सुयश प्रभुदेसाई ने बनाए.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

चिराग ने पलटी बाजी 


इस तरह 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट की टीम के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 39 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि इसके बाद नंबर तीन के बल्लेबाज समर्थ व्यास ने भी 38 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से टीम को जीत की तरफ धकेल दिया था. लेकिन 141 रन पर चौथा विकेट खोने के बाद सौराष्ट्र के लगातर विकेट गिर और 150 रन के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर आठ पर आने वाले चिराग जानी ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. जबकि अंतिम गेंद पर फिर से छक्का जड़कर अर्जुन तेंदुलकर की मेहनत पर पानी फेर दिया. चिराग ने 5 गेंदों में दो छक्के से 15 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए और चार विकेट से जीत हासिल कर डाली. बैटिंग में 47 रन की पारी खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में तीन ओवर में एक विकेट चटकाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SA : रिजवान का मैदान में आते ही मार्को यानसेन से हुआ पंगा, देखते रह गए बाबर आजम, फिर तीसरे खिलाड़ी ने कैसे लिया बदला, देखें Video

एमएस धोनी ने गर्लफ्रेंड को लेकर बैचलर लड़कों की गलतफहमी की दूर, बोले- ये मत सोचना मेरी वाली अलग है, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share