भारत की टी20 टीम से ड्रॉप हुए रिंकू सिंह तो इस टूर्नामेंट में 240 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, जानें किस टीम की आई शामत

रिंकू सिंह फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हैं. लेकिन रिंकू ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 240 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान रिंकू सिंह

Story Highlights:

रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम से बाहर हैं

इस बैटर ने अब सैयद मुश्ताक अली में तूफानी बैटिंग की है

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया तब इसमें एक नाम गायब था. ये नाम रिंकू सिंह का था. रिंकू सिंह को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज के दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले थे. लेकिन अब टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने सेलेक्टर्स को कड़ा मैसेज दिया है. रिंकू ने यूपी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी बैटिंग की.

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर

240 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 24 रन ठोके. चंडीगढ़ के खिलाफ इस बैटर ने 240 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. यूपी ने चंडीगढ़ के खिलाफ 20 ओवरों में 212 रन ठोके. रिंकू यहां 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. इस दौरान रिंकू ने दो छक्के लगाए और इतने ही चौके ठोके. उन्हें 19वें ओवर में संदीप शर्मा ने आउट किया. रिंकू ने फील्डिंग में भी कमाल किया और दो तगड़े कैच लिए. रिंकू ने मनन वोहरा और गौरव पूरी का कैच लिया. चंडीगढ़ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा सिर्फ 172 रन ही बना पाई.

रिंकू को नहीं मिल रहे हैं मौके

बता दें कि रिंकू सिंह को भारत के लिए टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. कई बार उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, वहीं कुछ समय पर्सनल काम के चलते वो मैच से बाहर रहे. ऐसे में देखना होगा की सैयद मुश्ताक अली के आगे के मैचों में वो कैसा करते हैं और सेलेक्टर्स का ध्यान उनपर जाता है या नहीं.

रिंकू सिंह ने एशिया कप के फाइनल में प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी और टीम के लिए मैच जिताई रन ठोके थे. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में मौका मिला था. लेकिन ये मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अब रिंकू सिंह हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह बनाना चाहेंगे. रिंकू इन दो महीनों में खूब रन बना सेलेक्टर्स की नजर अपनी ओर खींचना चाहेंगे.

'MCG पर मैं बिना कपड़ों के भागूंगा' वाले बयान पर हेडन ने दिया रिएक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share