सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने चार पूर्व खिलाड़ियों को फौरन सस्पेंड कर दिया है. इन क्रिकेटर्स पर जो गंभीर आरोप लगे हैं वो ये हैं कि, ये लोग क्रिकेट में भ्रष्टाचार और गलत काम करने की कोशिश कर रहे थे. सस्पेंड किए गए खिलाड़ियों के नाम, अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी. ये चारों कभी न कभी असम की टीम के लिए खेल चुके हैं.
ADVERTISEMENT
क्या गोल्ड चेन दिखा जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं पैसों का घमंड? क्रिकेटर ने उठाए सवाल
असम क्रिकेट ने जारी किया प्रेस रिलीज
असम क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इन लोगों ने हाल ही में लखनऊ में 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे असम टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को गलत रास्ते पर लेकर जाने की कोशिश की. कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का आरोप है. जैसे ही ये बात सामने आई, बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (ACSU) ने जांच शुरू कर दी. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इन चारों के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में 12 दिसंबर को FIR दर्ज करा दी है. पहली नजर में ही इन लोगों पर शक चला गया था, इसलिए स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत सस्पेंशन किया गया.
जांच पूरी होने तक नहीं ले पाएंगे किसी भी चीज में हिस्सा
बता दें कि अब सस्पेंशन के दौरान इन चारों को ये सब करने की मनाही है. इसमें ये 4 खिलाड़ी अब असम क्रिकेट एसोसिएशन, जिला यूनिट या किसी क्लब के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा ये लोग कोच, अंपायर, रेफरी या कोई भी क्रिकेट से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे. ये सस्पेंशन तब तक चलेगा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती या एसोसिएशन कोई नया फैसला नहीं लेता.
अब सभी जिला एसोसिएशन को सख्ती से आदेश दिया गया है कि अपने क्लब्स और एकेडमी को ये बात बता दें और इसका पालन करवाएं. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने साफ कहा है कि, “हम ईमानदारी की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हम पारदर्शिता, अनुशासन और नैतिकता के सबसे ऊंचे मानकों को बनाए रखेंगे.” फिलहाल ये चारों खिलाड़ी क्रिकेट की हर गतिविधि से बाहर हैं. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई होगी. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि खेल हमेशा साफ-सुथरा रहे.
क्या टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर का गलत इस्तेमाल कर रही है? IPL कोच का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT










