क्या गोल्ड चेन दिखा जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं पैसों का घमंड? रफ्तार में दिखी गिरावट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी बड़ी नसीहत

क्या गोल्ड चेन दिखा जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं पैसों का घमंड? रफ्तार में दिखी गिरावट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी बड़ी नसीहत
जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

रयान हैरिस ने बड़ा बयान दिया है

हैरिस ने कहा कि आर्चर को अपनी चेन उतारकर गेंदबाजी करनी चाहिए

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रयान हैरिस ने इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर पर निशाना साधा है. एशेज सीरीज के दौरान आर्चर की फॉर्म खराब देखकर हैरिस ने सलाह दी है कि उन्हें अपने सोने की चेन उतार देनी चाहिए. इससे शायद स्पीड और फॉर्म दोनों लौट आएं. 30 साल के आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक दो टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं. ब्रिस्बेन के गाबा में हुए डे-नाइट टेस्ट में तो वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. तीसरे दिन ड्रेसिंग रूम में तकिए के साथ पहुंचे, फिर स्टीव स्मिथ से स्लेजिंग का बदला लेने की कोशिश की, लेकिन आखिर में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार मिली.

तकिए को लेकर की आलोचना

हैरिस ने आर्चर के तकिए को लेकर भी आलोचना की. ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान आर्चर का ड्रेसिंग रूम में तकिया लेकर आना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, “और अगर मैं ऐसा करता तो कोच डैरन लेहमैन मुझे घर भेज देते. बता दें कि, माइकल क्लार्क और बाकी टीम वाले यानी की रिकी पोंटिंग ने भी हाल ही में आर्चर की खिंचाई की थी. पोंटिंग ने कहा था कि आर्चर ने खुद को और अपनी टीम को शर्मिंदा कर दिया. सेन पर गुरुवार को पोंटिंग ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे तेज स्पेल डालने का समय था, जब ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 60 रन पीछा कर रहा था. वो स्पीड उसके पास हमेशा से थी. इंग्लैंड को उसकी जरूरत थी, लेकिन वो तैयार नहीं था.

तीसरे दिन जब टीम को सपोर्ट चाहिए था, वो तकिया लिए हुए पहुंच गया. उसी पल से पता चल गया कि इंग्लैंड का दिन बुरा होने वाला है. जैसे ही किसी ने देखा, सोच लिया कि इनका माइंडसेट यही है. बस आकर खेलेंगे और ऑस्ट्रेलिया गिर जाएगा.” आर्चर की ये फॉर्म एशेज के लिए इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

GT के 21 साल के बैटर का SMAT में कहर, झारखंड को दिलाई बड़ी जीत