डोमेस्टिक में छाए मोहम्मद सिराज, मुंबई के खिलाफ गेंद से बरपाया कहर, जानें कितने विकेट लिए

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ आसानी से मैच जीत लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया

सिराज ने मुंबई के खिलाफ तीन विकेट लिए

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के पहले मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. मुंबई जैसे बड़े नाम के सामने उन्होंने सिर्फ 3.5 ओवर फेंके और 3 बड़े विकेट झटक लिए. सिराज ने इस दौरान 21 रन दिए और 3 विकेट लिए. पूरी मुंबई की टीम इनके सामने घुटनों पर आ गई.

क्या टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर का गलत इस्तेमाल कर रही है? IPL कोच का बड़ा बयान

सिराज के नाम 3 विकेट

17वें ओवर में पहले सूर्यांश शेडगे ने लॉफ्टेड शॉट खेला, गेंद हवा में गई और सिराज ने खुद दौड़कर शानदार कैच लपक लिया. अगली ही गेंद पर मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर सामने आए. एक तेज इनस्विंगर, पैड पर लगी और शार्दुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. शार्दुल अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, लेकिन आज कुछ कर ही नहीं पाए. इसके बाद तनुष कोटियन भी सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.

131 रन पर ढेर हुई मुंबई की टीम

मुंबई की पूरी टीम 18.5 ओवर में महज 131 रन पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर नितिन साई यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया. बाकी कोई टिक नहीं सका. चामा मिलिंद और तनय त्यागराजन ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन असली हीरो सिराज ही रहे.

132 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के लिए तो जैसे बच्चे का खेल था. ओपनर तन्मय अग्रवाल ने तूफान मचा दिया. 40 गेंदों में 75 रन ठोक खूब चौके-छक्के बरसाए. उनके साथ अमन राव ने भी कमाल किया, 29 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक दिए. सिर्फ एक विकेट गिरा और 11.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. मुंबई के गेंदबाज बेबस नजर आए.

शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मैदान पर जब वो अवॉर्ड लेने आए तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

दूसरे मैच में आंध्र के नितीश कुमार रेड्डी ने पहले बल्ले से 25 रन बनाए और फिर गेंद से हैट्रिक ले ली. सिर्फ तीसरे ओवर में लगातार तीन विकेट लिए जिसमें उन्होंने हर्ष गवली, हरप्रीत भाटिया और मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार को आउट किया. आंध्र ने 112 रन बनाए थे, लेकिन मध्य प्रदेश ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. नितीश की हैट्रिक बेकार चली गई.

विराट कोहली को गूगल सर्च में पछाड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का रिएक्शन आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share