टी20 टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सिराज ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. भारत में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सिराज ने मुंबई के खिलाफ तीन विकेट झटके. जिसके चलते हैदराबाद ने मुंबई को नौ विकेट से हराया और सिराज को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन सिराज ने इसे जूनियर खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल को समर्पित कर सभी का दिल जीत लिया. सभी फैंस सोशल मीडिया में DSP सिराज के इस कदम को सैल्यूट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सिराज के कहर से मुंबई ने कितने रन बनाए ?
पुणे के मैदान में सिराज ने मुंबई को ढेर करने में ज्यादा देर नहीं लगाई. सिराज ने तीन विकेट झटके, जबकि दो-दो विकेट मिलिंद और थ्यागराजन ने चटकाए. इसके चलते मुंबई की टीम 131 रन पर ही आउट हो गई. इसके जवाब में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 40 गेंद में सात चौके और चार छक्के से 75 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे हैदराबाद की टीम ने 11.5 ओवर में एक विकेट खोकर 132 रन बनाए और नौ विकेट से आसानी से जीत दर्ज की.
सिराज ने क्या किया ?
सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अपने अवॉर्ड को तन्मय अग्रवाल को समर्पित किया. सिराज ने तन्मय को बुलाकर उनके साथ तस्वीर खिंचवाई और उनके इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है. सिराज अब रविवार को होने वाले सुपर लीग के दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ कहर बरपाने की तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2026 के ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं? जानें ये नियम
Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT










