Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, जानें इन धुरंधरों के नाम

Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, जानें इन धुरंधरों के नाम
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

Year Ender 2025 : इस साल कितने खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Year Ender 2025 : रोहित-कोहली के साथ पुजारा ने भी छोड़ा टेस्ट क्रिकेट

Year Ender 2025 : साल 2025 का अंत होने को है और इसका आखिरी महीना जारी है. इस साल जहां वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों ने इंडियन क्रिकेट के भविष्य के उज्ज्वल होने का संकेत दिया, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित किन-किन खिलाड़ियों ने क्रिकेट से पूरी तरह या किसी विशेष फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया.

रोहित-कोहली के अलावा पुजारा का भी संन्यास

चेतेश्वर पुजारा के अलावा तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया. अब पुजारा और वरुण दोनों ही क्रिकेट में कमेंट्री करते नजर आते हैं. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 7,195 रन अपने नाम दर्ज किए. वहीं वरुण ने भारत के लिए नौ टेस्ट खेले, जिनमें उनके नाम 18 विकेट हैं, जबकि नौ वनडे में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

यशस्वी के रहते हारी मुंबई तो शार्दुल ठाकुर ने मैच की टाइमिंग पर उठाया सवाल

इस साल रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों के नाम 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और पुजारा के अलावा, जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से खिलाड़ियों ने किस-किस फॉर्मेट से संन्यास लिया और किसने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कहा.

खिलाड़ी का नाम  देश  फॉर्मेट 
निकोलस पूरन वेस्ट इंडीज  ऑल फॉर्मेट
हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका  ऑल फॉर्मेट
ग्लेन मैक्सवेल  ऑस्ट्रेलिया  वनडे
मार्कस स्टोइनिस  ऑस्ट्रेलिया  वनडे
मार्टिन गप्टिल  न्यूज़ीलैंड  ऑल फॉर्मेट
दिमुथ करुणारत्ने  श्रीलंका  टेस्ट क्रिकेट 
तमीम इकबाल  बांग्लादेश  ऑल फॉर्मेट
वरुण आरोन भारत  ऑल फॉर्मेट
मुशफिकुर रहीम  बांग्लादेश  टी20 अंतरराष्ट्रीय 
रासी वान डर डुसें दक्षिण अफ्रीका  वनडे 
आसिफ अली  पाकिस्तान  ऑल फॉर्मेट
विराट कोहली भारत  टेस्ट क्रिकेट 
रोहित शर्मा  भारत  टेस्ट क्रिकेट 
ऋद्धिमान साहा  भारत  ऑल फॉर्मेट
मिचेल स्टार्क  ऑस्ट्रेलिया  टी20 अंतरराष्ट्रीय 
चेतेश्वर पुजारा  भारत  ऑल फॉर्मेट 

IPL में पैसों की बारिश! 2008 से 2025 तक हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन?