SMAT : सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी की सुपर लीग स्टेज में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल (29 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. जिससे कप्तान शार्दुल ठाकुर ने हार के बाद टीम को नहीं, बल्कि बीसीसीआई द्वारा निर्धारित की गई मैच टाइमिंग पर सवाल खड़ा कर दिया. शार्दुल का मानना है कि शाम को साढ़े चार बजे मैच शुरू होने के चलते एक टीम को बहुत अधिक फायदा मिल रहा है.
शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा ?
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने मैच की टाइमिंग को लेकर स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा,
मैच की टाइमिंग थोड़ी खराब है. वेन्यू का इस्तेमाल पहले भी मैचों के लिए हो चुका है, इसलिए इस्तेमाल की जाने वाली पिचों पर खेलने को मिल रहा है. इसमें दिन के समय विकेट ड्राई रहता है, जबकि रात तक विकेट सेट हो जाता है. शाम के मैच में एक टीम को पूरी तरह ड्राई कंडीशन मिलती है, जबकि दूसरी पारी में पूरी तरह ओस आ जाती है. इसलिए टॉस एक बहुत बड़ा फैक्टर बन गया है. मेरे हिसाब से रात का खेल थोड़ा देर से शुरू होना चाहिए, ताकि अगर ओस हो, तो दोनों टीमों को ऐसी परिस्थितियों में खेलने का फायदा या नुकसान बराबर मिले.
मुंबई का अब किससे होगा सामना ?
सुपर लीग स्टेज में मुंबई की टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. अब मुंबई का सामना रविवार (14 दिसंबर) को हरियाणा की टीम से होगा.

