यशस्वी जायसवाल के रहते हारी मुंबई तो शार्दुल ठाकुर ने जताई नाराजगी, मैच की टाइमिंग पर उठाया सवाल

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के कप्तान शार्दूल ठाकुर ने टीम के प्रदर्शन की बजाय बीसीसीआई द्वारा तय की गई मैच टाइमिंग पर सवाल उठाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shardul thakur

शार्दुल ठाकुर

Story Highlights:

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई को करारी हार

हैदराबाद ने नौ विकेट से जीता सुपर लीग मुकाबला

SMAT : सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी की सुपर लीग स्टेज में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल (29 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. जिससे कप्तान शार्दुल ठाकुर ने हार के बाद टीम को नहीं, बल्कि बीसीसीआई द्वारा निर्धारित की गई मैच टाइमिंग पर सवाल खड़ा कर दिया. शार्दुल का मानना है कि शाम को साढ़े चार बजे मैच शुरू होने के चलते एक टीम को बहुत अधिक फायदा मिल रहा है.

कैसे एक टीम को शाम के मैच में है फायदा ?

दरअसल, भारत में इन दिनों रात के मैचों में मैदान पर जमकर ओस देखने को मिलती है. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का यह मैच शाम को साढ़े चार बजे से शुरू हुआ, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्राई कंडीशन मिली, जबकि बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस का कहर झेलना पड़ा. मुंबई के साथ भी यही हुआ. पुणे के मैदान में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई की टीम 131 रन ही बना सकी, जबकि बाद में उसे नौ विकेट से 11.5 ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा.

शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा ?

मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने मैच की टाइमिंग को लेकर स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा,

मैच की टाइमिंग थोड़ी खराब है. वेन्यू का इस्तेमाल पहले भी मैचों के लिए हो चुका है, इसलिए इस्तेमाल की जाने वाली पिचों पर खेलने को मिल रहा है. इसमें दिन के समय विकेट ड्राई रहता है, जबकि रात तक विकेट सेट हो जाता है. शाम के मैच में एक टीम को पूरी तरह ड्राई कंडीशन मिलती है, जबकि दूसरी पारी में पूरी तरह ओस आ जाती है. इसलिए टॉस एक बहुत बड़ा फैक्टर बन गया है. मेरे हिसाब से रात का खेल थोड़ा देर से शुरू होना चाहिए, ताकि अगर ओस हो, तो दोनों टीमों को ऐसी परिस्थितियों में खेलने का फायदा या नुकसान बराबर मिले.

मुंबई का अब किससे होगा सामना ?

सुपर लीग स्टेज में मुंबई की टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. अब मुंबई का सामना रविवार (14 दिसंबर) को हरियाणा की टीम से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

क्या गोल्ड चेन दिखा जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं पैसों का घमंड? क्रिकेटर ने उठाए सवाल

क्या टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर का गलत इस्तेमाल कर रही है? IPL कोच का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share