SMAT 2025: गुजरात टाइटंस के अनकैप्ड खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सिर्फ 9 रन देकर आधी से ज्यादा टीम को अकेला भेजा पवेलियन

अरशद खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास बना दिया है. अरशद ने 9 रन देकर 6 विकेट हासिल कर टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा हासिल कर लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अरशद खान और शुभमन गिल

Story Highlights:

अरशद खान ने कमाल कर दिया है

इस गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक का सबसे बेहतरीन आंकड़ा हासिल कर लिया है

शनिवार को मध्य प्रदेश के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज अरशद खान ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पूरे इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया. जादवपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट चटका दिए.

RCB के मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे? डिप्टी सीएम का बयान

9 रन देकर चटकाए 6 विकेट

26 साल के अरशद IPL में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं और अभी गुजरात टाइटंस की टीम में हैं. उन्होंने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिय है. पहले 6/13 का रिकॉर्ड हैदराबाद के टी रवि तेजा और गुजरात के अर्जन नागवासवाला के नाम था. उससे पहले 6/14 और 6/19 भी लिए गए थे, लेकिन अरशद का 6/9 अब अकेला सबसे बेहतरीन आंकड़ा बन गया.

बता दें कि ये सुबह का मैच था और गेंद थोड़ी हिल रही थी. अरशद ने अपने दूसरे ओवर में ही धमाका कर दिया. दोनों ओपनर, अर्जुन आजाद और कप्तान शिवम भांबरी को लगातार गेंदों पर जीरो पर आउट कर दिया. अगले ओवर में निखिल ठाकुर को भी 4 रन पर चलता किया. पावरप्ले के अंदर ही चंडीगढ़ बिखर गया. नई गेंद से तबाही मचाने के बाद अरशद 19वें ओवर में लौटे और आखिरी तीन विकेट भी अपने नाम कर लिए. चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 134/8 रन ही बना पाई.

मध्य प्रदेश को दिलाई जीत

जवाब में मध्य प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही. दूसरे ओवर में ही 10 रन पर 2 विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद हर्ष गवली और हरप्रीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी कर दी. हरप्रीत 48 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गवली 74 रन पर नाबाद रहे और टीम ने महज 14 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. अरशद का ये जादुई स्पेल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सबसे यादगार परफॉर्मेंस बन चुका है. घरेलू क्रिकेट में वो सबसे रोमांचक लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाजों में से एक साबित हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कोच ब्रेंडन मैक्कलम का चौंकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share