कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने साफ कर दिया है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से IPL मैच कहीं नहीं जाएंगे. रविवार को KSCA चुनाव में वोट डालने के बाद उन्होंने स्टेडियम में ही कहा, “2026 का पूरा IPL यहीं चिन्नास्वामी में होगा. कोई मैच बाहर नहीं ले जाया जाएगा.”
उन्होंने ये भी कहा, “मैं क्रिकेट का दीवाना हूं. जो हादसा हुआ, वो दोबारा नहीं होगा. स्टेडियम की शान बरकरार रहेगी. भीड़ को कानून के दायरे में रखकर मैनेज करेंगे और एक नया बड़ा स्टेडियम भी बनाएंगे.”
16 दिसंबर को होगी नीलामी
इस बार की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी. ये तीसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है. बता दें कि ये छोटी नीलामी है, एक ही दिन में खत्म हो जाएगी. चैंपियन RCB ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को छोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी, न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी भी टीम से बाहर हो गए. यश दयाल को रिटेन किया गया है. फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले इस लेफ्ट-आर्म पेसर ने 3 जून के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेली है. जून के आखिर में गाजियाबाद की एक लड़की ने उन पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया था. मयंक अग्रवाल और स्वास्तिक चिकारा को भी रिलीज कर दिया गया.

