रिंकू के 20 साल के साथी ने 1900KM की दूरी वाले 2 शहरों में 7 दिन में खेले 6 मैच! बॉलिंग-बैटिंग दोनों में किया कमाल

उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर ने सात दिन के अंदर अंडर-23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के छह मैच खेलकर कमाल कर दिया और अपने खेल का लोहा मनवाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

prashant veer

Story Highlights:

प्रशांत वीर को अंडर 23 टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया.

प्रशांत वीर ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल दिया.

उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट में पिछले एक सप्ताह में कमाल कर दिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बीसीसीआई अंडर 23 टूर्नामेंट दोनों में यूपी के लिए मैच खेले. इसके लिए प्रशांत वीर ने मुंबई और कोलकाता के बीच लगातार चक्कर लगाए. एक दिन वे मुंबई में अंडर 23 टीम के साथ खेलते तो अगले दिन कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे होते. इस युवा स्पिन ऑलराउंडर ने दोनों ही टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया. प्रशांत ने यूपी को अंडर 23 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में मदद की. हालांकि खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु से उनकी टीम हार गई.

गंभीर को देखते ही कोहली ने जेब से निकाला मोबाइल, नहीं हुआ आमना-सामना

प्रशांत ने 25 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक सात दिन में छह मैच अलग-अलग फॉर्मेट व टूर्नामेंट में खेले. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां टी20 मुकाबले होते हैं तो अंडर 23 टूर्नामेंट 50 ओवर का खेल है. प्रशांत ने 25 नवंबर को मुंबई में अंडर 23 टूर्नामेंट खेला. इसमें मुंबई के खिलाफ 22 गेंद में 61 रन बनाए तो 75 रन देकर चार विकेट लिए. इसके अगले दिन यानी 26 दिसंबर को कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए गोवा के खिलाफ 19 रन देकर एक विकेट लिया.

प्रशांत ने यूपी को अंडर 23 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया

 

28 नवंबर को कोलकाता में जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 37 रन बनाने के साथ ही 20 रन देकर तीन विकेट लिए. 29 नवंबर को मुंबई में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए तो 58 रन पर एक विकेट लिया. 30 नवंबर को कोलकाता में मध्य प्रदेश के खिलाफ 25 रन देकर एक विकेट लिया. 1 दिसंबर को वे मुंबई में यूपी की तरफ से अंडर 23 टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेले. इसमें 65 गेंद में 87 रन बनाए और 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

 

प्रशांत वीर ने अंडर 23 टूर्नामेंट में कैसा खेल दिखाया

 

प्रशांत ने अंडर 23 टूर्नामेंट में सात मैच में 94 की औसत और 128.76 की औसत से 376 रन बनाए. नाबाद 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 25 चौके व 14 छक्के उनके बल्ले से आए. वहीं गेंदबाजी में भी प्रशांत ने जादू बिखेरा. उन्होंने सात मैच में 22.31 की औसत और 5.36 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लिए. वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे. इस प्रदर्शन के दम पर वह अंडर 23 ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने. 

प्रशांत वीर ने CSK के लिए दिया ट्रायल

 

प्रशांत के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी तीन मैच में 12.80 की औसत और 7.11 की इकॉनमी से पांच विकेट ले चुके हैं. बैटिंग में उनके नाम 40 रन हैं. इस खिलाड़ी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल दिया है. तब से उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. वे जडेजा की तरह ही निचले क्रम में बैटिंग करते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज व गेंदबाज हैं.

हार्दिक की वापसी की तारीख आई सामने, इस मुकाबले से फिर क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share