यशस्वी जायसवाल ने उड़ाया शतक, 235 के लक्ष्य का बना खिलौना, T20I टीम इंडिया में ओपनिंग का ठोका दावा

Yashasvi Jaiswal Century : सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक जड़कर मुंबई को शानदार जीत दिलाई. हरियाणा के खिलाफ 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने 50 गेंदों में 101 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Yashasvi Jaiswal after century

शर्तक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

Yashasvi Jaiswal Century : यशस्वी जायसवाल ने ठोका तूफ़ानी शतक

Yashasvi Jaiswal Century : मुंबई ने 235 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में हासिल किया

भारत में जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहले मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं गरजा, लेकिन इसके बाद दूसरे मुकाबले में जायसवाल ने मोर्चा संभालते हुए हरियाणा के खिलाफ 48 गेंदों में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का अपने करियर का ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. जिसके दम पर शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई ने इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा 235 रन के टारगेट का खिलौना बनाते हुए सुपर लीग स्टेज में चार अंकों के साथ खाता खोला. इससे पहले मुंबई को पहले मैच में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

हरियाणा के लिए किसका गरजा बल्ला ?

पुणे के मैदान पर हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 42 गेंदों में 10 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा निशांत सिंधु ने भी 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इसके चलते हरियाणा ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई की ओर से दो विकेट केवल साईराज पाटिल ही ले सके.

सरफराज ने भी जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

235 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की. रहाणे ने तेजतर्रार अंदाज में 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने जायसवाल का बेहतरीन साथ निभाया. जायसवाल और सरफराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. सरफराज ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 25 गेंदों में नौ चौके व तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 256 रहा. इस साझेदारी के बाद मुंबई को 141 रन पर दूसरा झटका लगा, लेकिन जीत की नींव पड़ चुकी थी.

तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत, 39 साल का बैटर मैदान में लौटा

यशस्वी जायसवाल ने ठोका तूफ़ानी शतक

सरफराज के आउट होने के बाद जायसवाल ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और 48 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से तूफानी शतक ठोक दिया. इसके दम पर मुंबई ने 17.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. जायसवाल ने 50 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. जबकि मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया और इससे पहले झारखंड ने 236 का लक्ष्य चेज किया था.

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए कितने टी20 खेल चुके हैं?

टी20 टीम इंडिया में ओपनिंग को लेकर जहां शुभमन गिल लगातार प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं, वहीं संजू सैमसन भी दोबारा ओपनिंग में लौटने को बेताब हैं. इसी बीच यशस्वी जायसवाल भी इस रेस में बने हुए हैं. जायसवाल ने हाल ही में आज तक से बातचीत में कहा था कि 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेलना उनका सपना है. इससे साफ जाहिर होता है कि वह टी20 टीम इंडिया के सेटअप में अपनी जगह मजबूत करना चाहते हैं. अब तक यशस्वी जायसवाल भारत के लिए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें एक शतक की मदद से उन्होंने कुल 723 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2024 में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला था.

2008 से लेकर अभी तक कितने बार देश से बाहर हो चुका है आईपीएल ऑक्शन? देखें लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share