अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज को धूल चटा दी है. अफगानिस्तान ने दुबई में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्ट इंडीज को 38 रन से मात दी और इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इब्राहिम जादरान और दरवेश रसूली शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने किया बैडमिंटन से संन्यास का ऐलान
इसके बाद अफगान के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और कैरेबियाई टीम के लिए 182 रन के लक्ष्य को पहाड़ जैसा बना दिया. विंडीज टीम जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई. जियाउर रहमान ने तीन विकेट लिए. जबकि मुजीब उर रहमान, राशिद खान और नूर अहमद को दो-दो सफलता मिली.
162 रन की अटूट पार्टनरशिप
अफगान टीम की बैटिंग बात करें तो शुरुआत काफी खराब हुई और पारी की पहली ही गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज रन आउट हो गए. अफगान को शून्य के स्कोर पर तगड़ा झटका लग गया. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल भी दो रन बनाकर आउट हो गए. 19 रन के स्कोर पर दो बड़े झटके लगने के बाद इब्राहिम जादरान और दर्विश रसूली ने अफगान पारी को संभाला और 162 रन की अटूट पार्टनरशिप करके वेस्ट इंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा. जादरान ने 56 गेंदों में नॉटआउट 87 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल है. जबकि रसूली ने 59 गेंदों में नॉटआउट 84 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए.
वेस्ट इंडीज की हालत खराब
जवाब में उतरी दो बार की वर्ल्ड चैंपियन की हालत अफगान के गेंदबाजों ने खराब कर दी. वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा 40 रन क्वेंटिन सैम्पसन ने बनाए. उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 16 गेंदों में 27 रन, गुडाकेश मोती ने 15 गेंदों में 28 रन और मैथ्यू फॉर्ड ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए. वर्ल्ड कप से पहले वेस्ट इंडीज के लिए यह बड़ा झटका है. वलर्ड कप में दोनों टीमें अलग अलग ग्रुप में हैं. वेस्ट इंडीज ग्रुप सी में है तो अफगान टीम ग्रुप डी में है.
RCB का खतरनाक खेल, गुजरात को हराकर लगाया जीत का पंजा, प्लेऑफ्स में एंट्री
ADVERTISEMENT










