रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग में खतरनाक खेल दिखा रही है. आरसीबी ने लगातार 5वें मुकाबले पर कब्जा कर लिया है. आरसीबी ने 12वें मैच में गुजरात को 61 रन से मात दी. इस जीत के साथ टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. आरसीबी की ओर से गौतमी नाइक ने सबसे ज्यादा 73 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट सयाली सतघरे ने लिया. गुजरात की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए लेकिन टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट गंवा 117 रन ठोके.
गुजरात की ओर से काश्वी गौतम को 2 और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट मिले. वहीं रेनुका सिंह को 1 और सोफी डिवाइन को 1 विकेट मिला.
फ्लॉप रही गुजरात की बैटिंग
गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. बेथ मूनी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि सोफी डिवाइन बिना खाता खोले ही चलती बनीं. अनुष्का शर्मा ने 18 बनाए लेकिन कनिका अहूजा खाता भी नहीं खोल पाईं. हालांकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 43 गेंदों पर 54 रन बना टीम की लाज बचाई लेकिन उन्हें और किसी बैटर का साथ नहीं मिल पाया जिससे 20 ओवरों में पूरी टीम 8 विकेट गंवा 117 रन पर ढेर हो गई.
आरसीबी की ओर से सयाली सतघरे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट. वहीं नादीन डि क्लर्क ने 2 विकेट लिए.

