'क्या आपको पक्का यकीन है', विवाद के बीच बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाला बयान

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश प्रीमियर लीग से टीम के बाहर होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लिटन दास का कहना है कि यह पता नहीं है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलेगी या नहीं. (PC: Getty)

Story Highlights:

लिटन दास का कहना है कि यह पता नहीं है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलेगी या नहीं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप को लेकर लिटन दास से कोई बात नहीं की.

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने रंगपुर राइडर्स के बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से बाहर होने के बाद अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. लिटन ने वर्ल्ड कप को लेकर यह बयान रंगपुर के क्वालिफायर मैच में सिलहट टाइटन्स से हारने के बाद कही.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता दूसरा मैच, मुंबई को दी 7 विकेट से मात

क्वालिफायर मैच में सिर्फ 112 रनों का पीछा करते हुए सिलहट ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया.रंगपुर के लीग से बाहर होने के कुछ ही देर बाद लिटन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस दौरान जब ​​उनसे पूछा गया कि क्या BPL की धीमी पिचें T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छी हैं, तो लिटन ने सीधे जवाब दिया कि क्या आपको यकीन है कि हम वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं? 

लिटन दास का बयान 

बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार के मुताबिक लिटन ने कहा कि असल में वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है और हमें यह भी पक्का नहीं पता कि हम जाएंगे भी या नहीं. यह T20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी आइडियल विकेट नहीं है. हमने क्वालिफायर मैच के लिए इससे कहीं बेहतर विकेट की उम्मीद की थी. लिटन से जब उनसे पूछा गया कि क्या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वर्ल्ड कप के फैसले के बारे में उनसे बात की थी, तो उनका जवाब नहीं में था. इसके बाद उनसे पूछा गया कि बतौर T20I कप्तान होने के नाते क्या उनसे ऐसी चर्चा होनी चाहिए थी तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है. 

ICC की शर्तों को मानने से इनकार

दरअसल बीते दिनों बांग्लादेश ने सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया था. उसने भारत से बाहर मैच खेलने की डिमांड रखी. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच मीटिंग हुई. अब बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने की चर्चा इसलिए होने लगी, क्योंकि उसने भारत में T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ICC की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश दबाव स्वीकार नहीं करेगा.

नजरुल ने उदाहरण देते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे उदाहरण हैं, जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, तो ICC ने जगह बदल दी थी. हमने सही वजह से जगह बदलने की मांग की है. बांग्लादेश की भारत में टी20 वर्ल्ड कप न खेलने की मांग मुस्तफ़िज़ुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने के बाद उठी थी. 

सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर दिया जवाब, जानें क्यों किया टेनिस का जिक्र

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share