T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की धमकी देने वाले BCB का नया पैंतरा, अब ICC की इस कमिटी से मांगी मदद

T20 World Cup 2026: आईसीसी के बांग्लादेश की भारत के बाहर उनके टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को श‍िफ्ट करने की मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बीते दिन मीडिया से बातचीत में कहा कि बोर्ड सात फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लड़ता रहेगा.(PC: Getty)

Story Highlights:

 बांग्लादेश ने ICC की इंडिपेंडेंट डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमिटी को मामले में दखल देने की मांग की है.

बांग्लादेश की भारत से बाहर टी20 वर्ल्ड कप के मैच श‍िफ्ट करने की मांग को आईसीसी ने ठुकरा दिया था.

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की धमकी देने वाले बांग्लादेश ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए अब नया पैंतरा आजमाया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की इंडिपेंडेंट डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमिटी (DRC) को मामले में दखल देने की मांग की है. दरअसल बांग्लादेश भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलना चाहता और उसने भारत के बाहर अपने मैचों को श‍िफ्ट करने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया. जिसके बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने की भी धमकी दी. 

गिल फिर फ्लॉप, जीरो के बाद अब 14 रन पर आउट, एक ही बॉलर के सामने घुटने टेके

अब ऐसी खबर आ रही है कि बांग्लादेश बोर्ड ने ICC से औपचारिक रूप से बात की है और भारत के बाहर बांग्लादेश के मैचों को शिफ्ट करने के अपनी बात पर अड़ा हुआ है और उसने इस मामले को ICC की इंडिपेंडेंट डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमेटी (DRC) को भेजने की अपील की है. 

BCB ने ICC को भेजा एक और लेटर

द डेली स्टार के अनुसार BCB के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCB ने ICC को एक और लेटर भेजा है, जिसमें उसने अपने वेन्यू बदलने की रिक्वेस्ट को DRC को भेजने की मांग की है. ICC डिस्प्यूट रेज़ोल्यूशन कमिटी एक स्वतंत्र आर्बिट्रेशन बॉडी है, जो ICC उसके सदस्य बोर्ड, खिलाड़ियों और अधिकारियों से जुड़े विवादों को देखती है. आमतौर पर इस कमिटी का दखल तब होता है, जब अंदरूनी तरीके खत्म हो जाते हैं, जैसा कि BCB और ICC के बीच बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की रिक्वेस्ट को लेकर मौजूदा गतिरोध में हुआ है. 

मांग खारिज होने के बाद तिलमिलाया बांग्लादेश

बुधवार को ICC ने BCB की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया और बोर्ड मीटिंग के बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल बिना बदले रखने का फैसला किया.  ICC ने BCB को सरकार से बात करके यह तय करने के लिए एक दिन की मोहलत भी दी कि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के लिए भारत जाएगी या नहीं. ICC के फैसले के बाद BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बीते दिन मीडिया से बातचीत में कहा कि बोर्ड सात फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लड़ता रहेगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share