BCB-BCCI विवाद: इन 6 टीमों ने सुरक्षा के नाम पर ICC टूर्नामेंट में खेलने से किया मना

1996 में पहली बार ऐसा हुआ था जब टीमों ने सुरक्षा कारणों के चलते किसी जगह पर खेलने से इनकार किया था. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका में अपने मुकाबले नहीं खेले थे और अंक गंवा दिए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच दुबई में हुआ था. (Photo: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश ने भारत में नहीं खेलने पर भी सुरक्षा को वजह बताया है.

भारत और पाकिस्तान पहले ही एकदूसरे की मेजबानी वाले आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल में खेलते हैं.

बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा का हवाला देते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में खेलने से इनकार किया. उसका कहना है कि भारत में उसके खिलाड़ियों को सुरक्षा का खतरा है. हालांकि अभी तक इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को अभी फैसला करना है. हालांकि यह पहला मौका है नहीं है जब टीमों ने सुरक्षा के नाम पर आईसीसी टूर्नामेंट में किसी वेन्यू पर खेलने से मना किया है. जान लीजिए कि कब-कब ऐसा हुआ.

टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे न्यूजीलैंड के 5 नए चेहरे, 3 ने कभी नहीं खेला ODI

1996 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज का श्रीलंका में खेलने से इनकार

 

1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर की थी. लेकिन तब श्रीलंका गृह युद्ध झेल रहा था. टूर्नामेंट शुरू होने से दो सप्ताह पहले कोलंबो में एक कार धमाका हुआ. इसने टीमों को डरा दिया. नतीजतन ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका जाकर खेलने से मना कर दिया जबकि भारत-पाकिस्तान की एक संयुक्त टीम ने जाकर कोलंबो में श्रीलंका में फ्रेंडली मैच खेला था. इससे संकेत दिया कि सब ठीक है. लेकिन टीमें नहीं मानी. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका का सामना नहीं किया और अपने अंक गंवा दिए. इससे श्रीलंकाई टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. फिर फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली और अभी तक इकलौती बार खिताब जीता.

2003 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड का जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड का केन्या जाने से इनकार

 

अफ्रीका महाद्वीप में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में हुआ. साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या मेजबान थे. लेकिन इंग्लिश टीम ने जिम्बाब्वे जाकर खेलने से इनकार किया. तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर ने जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे की सत्ता को मानने से मना किया. इससे इंग्लिश टीम जिम्बाब्वे नहीं गई और उसने अंक गंवाए. वहीं न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों के चलते केन्या जाने से मना कर दिया. ऐसा कुछ महीने पहले मोम्बासा में हुए बम धमाकों के चलते हुआ. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने मुकाबले शिफ्ट करने की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने सहमति नहीं दी. केन्या ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

2009 टी20 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे ने छोड़ा टूर्नामेंट

 

2009 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की. लेकिन तब तक भी ब्रिटेन और जिम्बाब्वे के रिश्ते सुधरे नहीं थे. ऐसे में सवाल उठे कि जिम्बाब्वे की टीम कैसे खेलेगी. जुलाई 2008 में आईसीसी और जिम्बाब्वे के बीच सहमति बनी कि वह टूर्नामेंट से हट जाएगी. लेकिन उसे बिना खेले भी पैसे मिलेंगे. जिम्बाब्वे ने कहा कि वे माहौल खराब नहीं करना चाहते थे. उनकी जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड ने हिस्सा लिया.

2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रे्लिया ने नाम वापस लिया

 

ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में बांग्लादेश में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं खेलने का फैसला किया. इससे पहले उसने अक्टूबर 2015 में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने से इनकार किया था. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड की टीम खेली.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेली

 

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की. भारत के साथ उसके रिश्ते तनावभरे हैं. साथ ही भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि उसकी टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. तब हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया. इसके तहत जब भी दोनों देश मेजबान होंगे तब वे एक दूसरे के यहां नहीं खेलेंगे. 2027 तक यह मॉडल रहने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच दुबई में खेले.

बांग्लादेश क्रिकेट में आपस में ही टकराव, तमीम को कहा गया 'भारतीय एजेंट'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share