पाकिस्तान के पूर्व कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर करने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से सवाल करने काफी ट्रोल किया गया. दरअसल भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के बांग्लादेश की जगह लेने की ICC की पुष्टि के बाद गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पर पूछा था कि बांग्लादेश को भारत के बाहर अपने मैच खेलने की इजाजत क्यों नहीं दी गई.
ADVERTISEMENT
T20 WORLD CUP ट्रॉफी का इतिहास, कितना है वजन, किस धातु का होता है इस्तेमाल
जेसन गिलेस्पी ने लिखा था कि क्या ICC की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन आया है कि बांग्लादेश अपने वर्ल्ड कप मैच भारत के बाहर क्यों नहीं खेल सका?उन्होंने पहले की एक घटना का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी मैच पाकिस्तान के बाहर खेलने की इजाजत दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि क्या कोई इसे समझा सकता है?
ट्रोल के बाद पोस्ट डिलीट
यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया. जिस पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. जिसके बाद गिलेस्पी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया है कि उन्होंने अपना पोस्ट क्यों डिलीट किया था. जब उनसे इसे डिलीट करने का कारण पूछा गया तो गिलेस्पी ने सीधा जवाब दिया. उन्होंने एक फॉलो-अप पोस्ट में लिखा कि क्योंकि एक आसान सवाल पूछने पर मुझे गालियां मिलीं, इसलिए.
दरअसल बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया था और अपने मैच भारत से बाहर खेलने की डिमांड की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट से हट गया. गिलेस्पी ने इस स्थिति की तुलना भारत और पाकिस्तान से जुड़े पिछले मामलों से की, जहां ICC ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान न्यूट्रल देश में मैच खेलने की इजाजत दी थी.
ADVERTISEMENT










