T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद क्या गौतम गंभीर की टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी? BCCI सचिव ने दिया जवाब

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद उनकी छुट्टी हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शशि थरूर को गौतम गंभीर का रिप्लाय काफी चर्चा में रहा. (PC: Getty)

Story Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी

गौतम गंभीर 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ अगले माह 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होना है. इसके लिए सभी देशों की टीमें जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को लेकर लगातार चर्चा चलती रहती है. अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या बतौर हेड कोच उनकी जल्दी छुट्टी हो सकती है. कई फैंस गौतम गंभीर को पसंद नहीं करते और यह अटकलें लगाई जाती हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद उनकी कोचिंग समाप्त हो सकती है. इसी को लेकर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बोर्ड में एक क्रिकेट समिति है और अंतिम फैसला वही लेती है कि क्या होना है.

गौतम गंभीर कब तक रह सकते हैं कोच?

गौतम गंभीर साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. इसके बाद उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने सफेद गेंद के क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. इसी वजह से कुछ फैंस गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नहीं देखना चाहते. बावजूद इसके, गंभीर साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच बने रह सकते हैं.

न तो इज्जत मिल रही थी और न किसी का साथ, युवराज सिंह ने जाहिर किया दिल का दर्द

देवजीत सैकिया ने क्या कहा?

गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा,

140 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में हर कोई क्रिकेट एक्सपर्ट है. सबके अपने-अपने विचार हैं और एक लोकतांत्रिक देश में हर किसी को बोलने और अपने विचार व्यक्त करने की आज़ादी है. हम किसी को चुप नहीं करा सकते. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ सिर्फ अफवाहों का दौर जारी है. लेकिन सच्चाई यह है कि बोर्ड के पास एक समर्पित क्रिकेट समिति है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. आखिरी फैसला वही समिति और चयनकर्ता लेते हैं.

गंभीर की कोचिंग में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया को जिताने के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद टीम इंडिया की हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2025 में एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. अब गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी, यानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने की कोशिश करेगी.

संजू सैमसन का हो गया खेल खत्म, 14 महीनों और 15 पारियों में बस एक फिफ्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share