शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने के सवाल पर गौतम गंभीर ने साधी चुप्पी, टीम सेलेक्शन पर हेड कोच का रिएक्शन वायरल, Video

शुभमन गिल ने 15 पारियों में 137.26 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए और एक भी फिफ्टी नहीं लगाई. दूसरी तरफ वह चोटों से भी जूझ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल (बाएं) और हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है.

गिल की एशिया कप के दौरान टी20 टीम में वापसी हुई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीते दिन भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया. शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के इस फैसले से हर कोई हैरान है. टीम ऐलान के बाद जब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से गिल को बाहर किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह चुप रहे.

गिल का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पहले से तय था! भारतीय दिग्गज ने बताया सच

15 सदस्यीय टीम की घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गंभीर से मीडिया ने टीम सेलेक्शन पर उनकी राय पूछी. हालांकि वह हर सवाल से बचते नजर आए. सीधे अपनी कार की ओर चले गए और बिना कुछ कहे चले गए.

गिल का प्रदर्शन

गिल की एशिया कप के दौरान T20I टीम में वापसी हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप खेलेंगे. उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. उन्होंने संजू सैमसन की जगह ओपनिंग की थी, लेकिन उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 15 पारियों में 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए और एक भी फिफ्टी नहीं लगाई, उनका टॉप स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन था. चोटों ने गिल की मुश्किलें और बढ़ा दीं. पैर की चोट के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20I से बाहर होना पड़ा, जिससे सैमसन को मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों में 37 रन बनाए.

सैमसन ओपनर के तौर पर कन्फर्म

गिल और जितेश शर्मा दोनों को बाहर किए जाने के बाद सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर कन्फर्म किया गया. अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नया T20I उपकप्तान बनाया गया. वहीं इशान किशन की भी दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो गई है. इशान को भी 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुना गया है. टीम में आने से एक दिन उन्होंने झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई थी. फाइनल में उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया था. जिसने नेशनल टीम का दरवाजा तोड़ने में उनकी काफी मदद की.

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी, एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share