T20 World Cup: पाकिस्तान को रिप्लेस कर सकता है बांग्लादेश, PCB की नौटंकी देख ICC ने की भी जवाब देने की तैयारी!

बांग्लादेश भारत से बाहर अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने की डिमांड खारिज होने के बाद टूर्नामेंट से हट गया, जिसके बाद पाकिस्तान उसका सपोर्ट करते हुए टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दे रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की धमकी दे रहा है. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हट गया है.

पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे रहा है.

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर नौटंकी जारी है. बांग्लादेश का सपोर्ट करते हुए उसने पहले तो टी20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी और उसके बाद फिर भारत से न खेलने की बात कर रहा है. हालांकि  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी उसे इस नौटंकी का जवाब देने के लिए तैयार है. दरअसल बीते दिनों बांग्लोदश ने सुरक्षा कारणों के चलते भारत में अपने मैच खेलने से मना कर दिया था और वह भारत के बाहर अपने मैच खेलना चाहता था, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया. पाकिस्तान इस मामले में बांग्लादेश के सपोर्ट में उतरा था और उसने भी टूर्नामेंट से हटने की धमकी थी. 

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट स्कॉटलैंड के स्क्वॉड का ऐलान

इस बीच बांग्लादेश अपील खारिज होने के बाद टूर्नामेंट से हट गया और उसे वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड ने रिप्लेस भी कर लिया है, मगर अब पाकिस्तान रोज नए ड्रामे कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बीते दिन कहा कि वर्ल्ड कप में टीम के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला टाल दिया गया है. नकवी ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करके इस मामले पर उनकी सलाह ली, जिसके बाद फैसला होने की उम्मीद थी, लेकिन PCB बॉस ने सोशल मीडिया पोस्ट किया कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा. 

बांग्लादेश को वापस बुलाने पर विचार

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना कम है, क्योंकि उसे पता है कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो ICC पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को वापस बुलाने पर विचार कर रही है. अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान हटने का फैसला करता है, तो बांग्लादेश को ग्रुप A में उनकी जगह लेने और BCB की अपील के अनुसार श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. इस व्यवस्था से लॉजिस्टिक्स से जुड़ी कम चुनौतियां आएंगी. 

इस तरह ICC पर बांग्लादेश की मांगों के आगे झुकने और भारत में खेलने को लेकर BCB की सुरक्षा चिंताओं को स्वीकार करने का आरोप नहीं लगेगा. बल्कि इसे पाकिस्तान के बाहर होने के बाद बदले हुए हालात का नतीजा माना जाएगा. 24 जनवरी को ICC ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने के बाद ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया था. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share