बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने खारिज की BCB की मैच श‍िफ्ट करने की मांग, साथ में चेतावनी भी दी

T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपनी टीम के वर्ल्ड कप भारत से बाहर श‍िफ्ट करने की मांग की थी.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश को अपने तीन ग्रुप मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश ने अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर श‍िफ्ट करने की मांग की थी.

बांग्लादेश को अपने तीन ग्रुप मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है.

ICC rejects BCB request: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में ही खेलने होंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड BCB की भारत से बाहर मैच श‍िफ्ट करने की मांग को खारिज कर दिया है. स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज करने के साथ ही पॉइंट्स गंवाने की चेतावनी भी दे दी है.

न्यूजीलैंड की T20 World Cup 2026 टीम का ऐलान, दो गेंदबाजों पर बड़ी अपडेट

एक सोर्स ने बताया कि ICC ने BCB को बताया कि वह सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर खेलने की अपील को खारिज कर रहे हैं. समझा जा है कि ICC ने BCB से कहा है कि T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेश को भारत जाना होगा, नहीं तो पॉइंट्स गंवाने का खतरा रहेगा. वहीं दूसरी तरफ BCB के सोर्स का कहना है कि ICC ने उन्हें अपील खारिज किए जाने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.

मैच श‍िफ्ट करने की मांग की वजह

दरअसल बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया. भारत में बांग्लादेश के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच ये फैसला आया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने भी सात फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलने से मना दिया. इतना ही नहीं, बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में आईपीएल के टेलीकास्ट और प्रमोशन पर भी बैन लगा दिया है.

टीम की सुरक्षा का मुद्दा

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से उनके मैच भारत से बाहर करने की मांग कर डाली. BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम का कहना है कि वे अपनी टीम को भारत भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. बांग्लादेश की मांग के बाद एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने  BCB के सदस्यों से कॉल पर मीटिंग की थी. बांग्लादेश की टीम को इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज के साथ ग्रुप सी में रखा गया है. बांग्लादेश की टीम सात फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. उसे अपने पहले तीन ग्रुप मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है.

कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल, खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही छोड़ना पड़ा मैदान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share