Ben Stokes injury: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए. एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही दाहिनी एडक्टर इंजरी के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. स्टोक्स बुधवार को अपने दूसरे ओवर में सुबह की 10वीं गेंद फेंकने के बाद रुक गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. वह अपने 28वें ओवर की चार गेंदें फेंक चुके थे, जो उस समय तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सबसे ज़्यादा वर्कलोड था और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 126.4 ओवर हो चुके थे, जिसमें मेज़बान टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 523 रन बनाकर 139 रन से आगे थी. इसके बाद जैकब बेथेल ने ओवर पूरा किया.
18 महीनों में चौथी चोट
पिछले 18 महीनों में स्टोक्स को यह चौथी चोट लगी है और यह लगातार चौथी सीरीज है जो प्रभावित हुई है. 34 साल के स्टोक्स अगस्त में द हंड्रेड के दौरान लगी दाहिनी हैमस्ट्रिंग टियर के कारण 2024 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ नहीं खेल पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान दौरे का पहला टेस्ट भी छोड़ना पड़ा था. दिसंबर 2024 में इंग्लैंड की न्यूज़ीलैंड सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्हें उसी हैमस्ट्रिंग टियर की समस्या फिर से हो गई.
पिछली गर्मियों में उन्होंने दाहिने कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था. चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दर्द के बावजूद उन्होंने बॉलिंग की थी. उन्होंने यह जानते हुए कि इससे वह फाइनल में नहीं खेल पाएंगे, फिर भी चौथे टेस्ट में जीत के लिए ज़ोर लगाया था. हालांकि भारत ने मैच ड्रॉ करवा लिया और फिर आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली थी.

