बिहार का विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल, मणिपुर के खिलाफ जीत के बाद अगले सीजन के लिए मिला ये खास तोहफा

बिहार का विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल, मणिपुर के खिलाफ जीत के बाद अगले सीजन के लिए मिला ये खास तोहफा
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम (photo: bcci domestic)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने जीत हासिल की है

मणिपुर को हराकर बिहार अगले सीजन में एलीट ग्रुप में खेलेगा

बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन का अंत बहुत अच्छे तरीके से किया. मंगलवार को प्लेट ग्रुप के फाइनल में मणिपुर को 6 विकेट से हराकर बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप में प्रमोशन हासिल कर लिया. ये बिहार क्रिकेट के लिए एक बड़ा और गर्व की बात वाला पल है.

मणिपुर की तरफ से सिर्फ ओपनर उलेन्याई ख्वैराकपाम (61) और फेरोइजाम जोतिन (51) ही बिहार के गेंदबाजों का कुछ देर तक सामना कर पाए. बाकी सात बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए. शब्बीर के अलावा हिमांशु तिवारी ने बचे हुए तीन विकेट लिए.

आसानी से जीता बिहार

जवाब में बिहार ने इस छोटे टारगेट को बहुत आसानी से चेज कर लिया. महज 31.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल हो गया. ओपनर मंगल महरूर (32) और पीयूष सिंह (21) ने अच्छी शुरुआत दी. नंबर-3 पर आए आयुष लोहरुका ने 72 गेंदों में 75 रनों की कंट्रोल पारी खेली. उन्होंने सावधानी और आक्रमण का सही बैलेंस रखा, ताकि कोई देर से झटका न लगे.

टॉप-4 बल्लेबाज आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर के आकाश राज और बिपिन सौरभ ने संभालकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और प्लेट ट्रॉफी उठाई. इस जीत से बिहार की प्लेट ग्रुप में पूरी दबदबा साफ दिखा. टीम ने सीजन में एक भी मैच नहीं गंवाया. लीग के सभी पांच मुकाबले जीते और फिर फाइनल भी. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ दो मैच खेले और 221 रन ठोक डाले, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल है.