Vijay Hazare Trophy: इन 5 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 3 जगह के लिए 8 के बीच मुकाबला

Vijay Hazare Trophy: इन 5 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 3 जगह के लिए 8 के बीच मुकाबला
श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले हैं. (Photo: MCA)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड 8 जनवरी को होना है.

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच 12 जनवरी से होने हैं.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप स्टेज के सात में से छह राउंड के मुकाबले हो चुके हैं. इनसे साथ ही क्वार्टर फाइनल की आठ में से पांच टीमें तय हो चुकी हैं. अब तीन का फैसला होना है और ये जगह भरने के लिए आठ टीमों के बीच होड़ लगी है. 6 जनवरी को भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट ए टूर्नामेंट के छठे राउंड के मुकाबले हुए. इनके नतीजों के बाद ग्रुप सी से तो आगे जाने वाली दोनों टीमें तय हो गई. वहीं ग्रुप ए, बी और डी से एक-एक टीम का फैसला हुआ.

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जा चुकी टीमें

 

ग्रुप ए
कर्नाटक

ग्रुप बी
उत्तर प्रदेश

ग्रुप सी
पंजाब, मुंबई

ग्रुप बी से अब आगे जाने के लिए विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के बीच टक्कर है. यहां पर भी तीनों टीमें 16-16 अंक लेकर बराबर हैं. विदर्भ को असम, बंगाल को उत्तर प्रदेश और बड़ौदा को चंडीगढ़ का सामना करना है. 

ग्रुप डी में सौराष्ट्र और हरियाणा के बीच आगे जाने की होड़ है. सौराष्ट्र के पास अभी 16 तो हरियाणा के पास 18 अंक है. इनके मुकाबले क्रमश: गुजरात व दिल्ली से होने हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी का आगे क्या शेड्यूल है

 

विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मैच 8 जनवरी को खेले जाने हैं. इसके बाद 12 और 13 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हैं. सेमीफाइनल मैच 15-16 जनवरी को रखे गए हैं. खिताबी टक्कर 18 जनवरी को है.

श्रेयस का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन