India T20 WC 2026 Squad: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन-जितेश बाहर

India T20 Team 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. तीन खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है. अक्षर पटेल भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं तो इशान किशन की वापसी हुई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's T20I captain Suryakumar Yadav in this frame. (Getty)

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में अच्छा नहीं रहा है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत अभी टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

टी20 वर्ल्ज कप 2026 में भारत का पहला मैच अमेरिका के साथ है.

India T20 WC 2026 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सूर्या की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें दो चौंकाने वाले फैसले हुए. शुभमन गिल और जितेश को बाहर कर दिया गया. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है तो इशान किशन को दूसरे कीपर के तौर पर चुना गया है. शुभमन पिछली सीरीज तक टीम इंडिया के उपकप्तान थे लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उनकी छुट्टी हो गई.

India T20 World Cup 2026 Squad Announcement LIVE

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, इशान किशन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

कैसी है टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम इंडिया

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह.

तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

विकेटकीपर - संजू सैमसन, इशान किशन.

स्पिनर- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर.

इशान किशन का कैसे हुआ सेलेक्शन

 

इशान भारत के लिए आखिरी बार 2023 में खेले थे. उनका आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में था. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया. यहां वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. साथ ही उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम पहली बार विजेता बनी. इस प्रदर्शन के चलते इशान की वापसी हुई

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में किससे है पहला मैच

 

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च के महीने में खेला जाएगा. टीम इंडिया इसमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. उसका पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के साथ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में है. फिर नामीबिया, पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के साथ उसके बाकी ग्रुप स्टेज मैच हैं.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ग्रुप स्टेज शेड्यूल

7 फरवरी, शनिवार भारत बनाम यूएसए (USA) शाम 7:00 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 फरवरी, गुरुवार भारत बनाम नामीबिया शाम 7:00 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 फरवरी, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:00 बजे आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
18 फरवरी, बुधवार भारत बनाम नीदरलैंड्स शाम 7:00 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

सूर्यकुमार हो गए हैं गायब! भारतीय कप्तान ने अपनी खराब फार्म पर ये क्या कह दिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share